कोटा में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Saharanpur News - नागल में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की सफलता से उत्साहित भाजपाइयों ने कोटा में तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा बस स्टैंड से शुरू होकर मेन बाजार, रामलीला चौक होते हुए कार्यालय पर समाप्त हुई।...

नागल। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को धूल चटाने से उत्साहित भाजपाइयों ने सेना के सम्मान में भाजपा नेता योगेश कुमार व कोटा मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व मे कोटा में तिरंगा यात्रा निकाली। बस स्टैंड से शुरू हुई यात्रा मेन बाजार, रामलीला चौक होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर वापस कार्यालय पर ही संपन्न हुई। इस दौरान कोटा मंडल प्रभारी विश्व दयाल छोटन, यशपाल सिंह, धीर सिंह राणा, राकेश त्यागी, संदीप प्रधान, राजकुमार राणा, सलीम सलमानी, बौद्ध राम, जाहिद, योगेन्द्र यादव, विकास वर्मा, तसव्वर राणा, सोनू, मनीष अग्रवाल, अमित कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।