Zak Crawley Ben Duckett Ollie Pope become first Top 3 Trio in Test history to all make hundreds in the same inning Twice टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार! ENG ने लगाई शतकों की लड़ी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Zak Crawley Ben Duckett Ollie Pope become first Top 3 Trio in Test history to all make hundreds in the same inning Twice

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार! ENG ने लगाई शतकों की लड़ी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉफी, बेन डकेट और ओली पोप ने शतक जड़े। ऐसा पहली बार हुआ जब एक इनिंग में टॉप-3 बल्लेबाजों ने दूसरी बार तीन शतक जड़े हो।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 07:20 AM
share Share
Follow Us on
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार! ENG ने लगाई शतकों की लड़ी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन मेजबान बल्लेबाजों ने गर्दा उड़ाया। जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पॉप की तिकड़ी ने शतक जड़े, दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बोर्ड पर लगाए। क्रॉली ने इस दौरान 124 रनों की पारी खेली, वहीं डकेट 100 के अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 140 रन बनाकर आउट हुए। उप-कप्तान ओली पोप अभी भी 169 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इन शतकों के साथ इंग्लैंड की यह तिकड़ी टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने में कामयाब रही है।

जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप की तिकड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप की तिकड़ी वर्ल्ड क्रिकेट की पहली ऐसी टॉप ऑर्डर तिकड़ी बनी है जिसने एक टेस्ट की एक ही पारी में दो बार शतक जड़े हो। जी हां, इन तीनों ने इससे पहले 2022 पाकिस्तान दौरे पर ऐसा किया था। पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में क्रॉली ने 122, डकेट ने 107 और पोप ने 108 रन बनाए थे।

101 साल बाद इंग्लैंड में हुआ ऐसा

वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर 101 सालों के बाद ऐसा देखने को मिला है जब टॉप तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़े हो। इससे पहले 1924 में ऐसा कारनामा देखने को मिला था जब इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाज -जैक हॉब्स ने 211, हर्बर्ट सुटक्लिफ ने 122 और फ्रैंक वूली ने 134 रनों की पारियां खेली थी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |