आंधी-बारिश से गर्मी से राहत, बिजली गुल, किसानों को मिला फायदा
Barabanki News - बाराबंकी में बुधवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। हालांकि, तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। किसानों के लिए बारिश फायदेमंद साबित हुई, खासकर मेंथा की...

बाराबंकी। जिले में बुधवार देर रात करीब दो बजे तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। रातभर चली हवाओं और बारिश से तापमान में गिरावट आई, लेकिन इस दौरान आई तेज आंधी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। पेड़ की डालियों के गिरने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई स्थानों पर हुआ ब्रेक डाउन: बाराबंकी डिवीजन के ग्राम गढ़ी, गदिया, दनियालपुर, कुरौली, रघई समेत कई गांवों में तेज हवाओं के चलते पेड़ की डालियां टूटकर विद्युत लाइनों पर गिर पड़ीं। इससे सात से आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
उधर, शहर के अभयनगर और लखपेड़ाबाग मोहल्ले में भी बिजली सेवा प्रभावित रही। बिजली कटौती के चलते लोगों को सुबह पानी भरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तापमान में आई गिरावट, मौसम हुआ सुहाना: बारिश और हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान दो डिग्री घटकर 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार सुबह आसमान में बादलों की मौजूदगी ने मौसम को और भी सुहाना बना दिया। बारिश से मेंथा किसानों के खिले चेहरे: तेज बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। मेंथा की फसल के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है, और बारिश से सिंचाई की जरूरत काफी हद तक पूरी हो गई। इससे किसानों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा। ग्राम सद्दीपुर के किसान रामप्रकाश, गदईपुर के भागीरथ वर्मा और बन्नी के राजकुमार ने बताया कि इस समय हुई बारिश से मेंथा सहित अन्य फसलों को भी फायदा होगा। तरबूज किसान हुए परेशान: मसौली संवाद के अनुसार क्षेत्र में बुधवार की रात करीब एक बजे तेज हवा के साथ बरसात शुरू हुई। जिससे गर्मी में राहत तो मिली।वही आम की फसल के लिए बरसात के पानी से बहुत फायदेमंद रहा है। आम के बाग के कारोबारी मोहम्मद अहमद बताते है कि बरसात के पानी में रोग को निजात मिलने के साथ आम का आकार भी बढेगा। बरसात से तरबूज और खरबूजा की फसल को नुकसान हुआ है। गई जगहों पर तार पर पेड़ की डाल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। 10 घंटे बाद बहाल हो सकी बिजली आपूर्ति: सिरौली गौसपुर संवाद के अनुसार बेमौसम बरसात व तेज हवा के बीच क्षेत्र की हाई टेंशन लाइन ब्रेकडाउन हो गई। 10 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति चालू होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस लिया है। रात में बरसात के साथ चली हवाओं से हाई टेंशन लाइनों पर पेड़ों की डालें आ गई। जिससे क्षेत्र के खजुरिया, अमरा देवी, दरिगापुर, राजापुर, मधवापुर, कधईपुर, तारापुर, भवानीपुर, ददरौली, गोपीपुर, विद्युत उपकेंद्र सिरौली गौसपुर के अंतर्गत करोरा, खोर एत्मादपुर, डूडी थाना डीह श्याम नगर मरकामऊ, हजरतपुर, बरौलिया सहित करीब 50 गांव की विद्युत सप्लाई करीब 10 घंटे बाधित रही। दोपहर 12 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। इस संबंध में अवर अभियंता राज मौर्य ने बताया कि तेज बरसात के चलते पेड़ों की टहनियों लाइनों पर आ गई थी। जिससे लाइन ब्रेकडाउन हो गई थी। जिन्हें हटाकर चालू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।