गवां में निकाली तिरंगा यात्रा, सेना के शौर्य को किया सलाम
Sambhal News - भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने गवां कस्बे में भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा देशभक्ति के नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों से गुजरी। मंडल...

भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को गवां कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल में ग्रीश चौक से हरिबाबा जनता इंटर कॉलेज होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी। यात्रा का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश चंद शर्मा ने किया। तिरंगा थामे कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय, ‘वंदे मातरम, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद और ‘वीर बलिदानी अमर रहें जैसे गगनभेदी नारों के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम के आरंभ में पहल्गाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में बलिदान देने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इतिहास में पहली बार भारत ने परमाणु संपन्न देश के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करते हुए उसके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। सिंधु जल समझौते को तोड़ना, वायु सेना द्वारा आतंकी अड्डों और एयरबेस पर सर्जिकल स्ट्राइक, और एयर डिफेंस सिस्टम की सक्रियता ने भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका, चीन और तुर्की से मिले हथियार भारतीय मिसाइल डिफेंस सिस्टम के सामने निष्प्रभावी और ध्वस्त हो गए। यह तिरंगा यात्रा केवल सेना के शौर्य का जश्न नहीं, बल्कि नए भारत के आत्मबल और संकल्प की झलक भी है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डॉ. अखिलेश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, सर्वेश दिवाकर, भगवानदास दिवाकर, सुभाष सैनी, अखिलेश यादव, ललित भारद्वाज, छोटू चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।