कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की समीक्षा बैठक हुई
Sambhal News - डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की समीक्षा बैठक हुई। डीसी बालिका रंजना राजपूत ने कार्यक्रमों की जानकारी दी। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने छात्राओं को शिक्षा की दिशा...

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की समीक्षा बैठक की गई। डीसी बालिका रंजना राजपूत ने कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी दी। इस बीच डीएम व सीडीओ ने छात्राओं से संवाद भी किया। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा से लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। साथ ही प्रतियोगी बनाना तथा लक्ष्य के प्रति सचेत भी रहना चाहिए। सभी वार्डन को अपने-अपने क्षेत्र में गरीब परिवारों की काउंसिलिंग कर कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं का शत प्रतिशत पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने माता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस पर लेख तथा कल्पनाशील बच्चों को चिन्हित करने तथा निबंध लिखवाने के निर्देश दिए।
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने माता अहिल्याबाई होल्कर के धारावाहिक एपिसोड को लेकर चर्चा की। डीएम ने कहा कि सभी छात्राएं अपनी समझ के मुताबिक पुस्तक लिखे। साथ ही अध्यापक भी माता अहिल्याबाई होल्कर पर लेख लिखें, जिसका प्रकाशन कराया जा सके। इस बीच मिशन शिक्षण संवाद को लेकर डीएम ने सभी एआरपी समेत डीसी बालिका को शत-प्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। छात्राओं के साथ संवाद करते हुए संभल के तीर्थ व प्रदेश के मंडलों की जानकारी की। इस दौरान बीएसए अलका शर्मा समेत सभी वार्डन व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।