जमानियां और रेवतीपुर ब्लॉक में बनेगा दो बीज गोदाम
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार की

गाजीपुर, संवाददाता। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से लगातार नई कवायद की जा रही है। अब किसानों को बीज के लिए परेशानी नहीं हो, इसके लिए दो नए बीज भण्डार बनेंगे। विकास खंड रेवतीपुर और जमानियां में बीज भण्डार बनाया जाएगा। इसके लिए स्थानों का चिन्हाकन हो गया है। इसके साथ ही विभाग की ओर से सामुदायिक खलिहान भी बनाने के लिए तैयारी चल रही है। विभाग की ओर से विकास खंड रेवतीपुर और जमानियां विकास खंड के परिसर में बीज गोदाम बनेगा। एक गोदाम को बनाने में 62 लाख रुपये का खर्च आएगा।
इसके लिए विभाग की ओर से स्थान चिंहित करते हुए शासन को पत्रावली भेज दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि दो ब्लॉक में बीज भण्डार बनाने के लिए जल्द ही कार्यदायी संस्था कार्य शुरू कराएगी। गोदाम बनने से किसानों को बीज के लिए किल्लत नहीं होगी। इसके साथ ही निर्धारित अवधि में किसानों को बीज उपलब्ध हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।