सुबह से लेकर शाम तक लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए यहां खरीदें बेस्ट LAKME लिपस्टिक्स
लैक्मे ने कई अलग-अलग लिपस्टिक लॉन्च किए हैं, जिनकी पिगमेंटेशन और क्वालिटी दोनों बेहतर है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन लिपस्टिक्स को साधारण लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
Lakme के अपने लॉयल कस्टमर्स हैं, क्योंकि इसके सभी प्रोडक्ट्स बेहद खास होते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि lakme बेस्ट प्राइस में सबसे अच्छी क्वालिटी देता है। आज हम लिपस्टिक की बात करेंगे, लैक्मे ने कई अलग-अलग लिपस्टिक लॉन्च किए हैं, जिनकी पिगमेंटेशन और क्वालिटी दोनों बेहतर है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन लिपस्टिक्स को साधारण लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अगर आपका बजट 1000 के अंदर है, या आपका 500 के अंदर है, तो आपको यहां आपके पॉकेट के अनुसार सभी तरह के ऑप्शन मिलेंगे, वो भी बेस्ट क्वालिटी के साथ। लैक्मे आपको बेहद कम दाम में लॉन्ग लास्टिंग से लेकर स्मज प्रूफ जैसी क्वालिटी से भरपूर लिपस्टिक्स के ऑप्शन देता है। तो आइए अमेजन के साथ डिस्काउंटेड प्राइस में खरीदें अपना पसंदीदा लिपस्टिक शेड।

Lakme 9to5 की इस लिपस्टिक में ह्वालूरॉनिक एसिड है, जो आपके होठों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है। यानी की ये न केवल आपके होठों को एक बेहद खूबसूरत सा पिगमेंट देता है, बल्कि इन्हें मॉइश्चराइजर भी रखता है। यह सभी त्वचा प्रकार की महिलाओं के लिए परफेक्ट है। इस क्रेयॉन लिपस्टिक का शेड meetup mauve है, पर अमेजॉन पर आपको इसके कई अन्य शेड ऑप्शंस भी उपलब्ध मिल जाएंगे। 14 घंटों तक ये लिपस्टिक आपके होठों को पिगमेंटेड रखती है। ये ऑफिस और इवेंट्स में जाने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट है। साथ ही सबसे अच्छी बात है की amazon आपको इसकी एक्सपायरी डेट भी बता रहा है, ताकि आप इसे बिना किसी डाउट के खरीद सके।
Specifications
Lakme किए 4 इन 1 लिपस्टिक आपके होठों को मैट फिनिश देती है। ये लिक्विड लिपस्टिक है, जिसमें आपको 3 अलग-अलग शेड के साथ एक लिप ग्लॉस भी मिलेगा। यह उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो फ्रिक्वेंटली ट्रैवल करती हैं। इस एक लिपस्टिक से आप 6 अलग-अलग लिपस्टिक शेड क्रिएट कर सकती हैं। अगर आपको अलग-अलग लिपस्टिक शेड कैरी करने का शौक है, पर आपका बजट कम है तो लैक्मे का ये इनोवेशन आपके लिए परफेक्ट साबित होगा। इस पर आपको 32% का डिस्काउंट भी मिल रहा है, इसलिए इसे फौरन ऑर्डर करें।
Specifications
Lakme 9to5 की ये वेटलेस लिपस्टिक आपके होठों को मैट फिनिश देगी। इसे होठों के साथ ही गालों पर भी लगाया का सकता है। ये खासकर कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। साथ ही उन महिलाओं को भी ये बेहद पसंद आयेगी, जिन्हें अपने ब्लशिंग चीक्स बेहद पसंद हैं। इस एक प्रोडक्ट से आप अपने होंठ एवं गाल दोनों पर नेचुरल पिगमेंटेड लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये पैराबीन फ्री है, साथ ही ट्रांसफर प्रूफ और लॉन्ग लास्टिंग भी है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद भी इसका पिगमेंट कम नहीं होता है। अगर आप क्लम्सी हैं और आपके हाथ बार-बार होठों पर लग जाते हैं, तो ये इधर-उधर फैलता नहीं है, या यूं कहें कि ये स्मज प्रूफ है। एक बजट फ्रेंडली लिपस्टिक में आपको इतनी सारी प्रॉपर्टीज मिल रही हैं इसे जरूर ऑर्डर करें।
Specifications
इस लिपस्टिक को खासकर नियमित इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है। यह बजट फ्रेंडली है और बेहद कम दाम में आप इसे घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। अमेजॉन पर इसके कई शेड्स उपलब्ध हैं, पर हम अभी mauve spice शेड की बात कर रहे हैं। ये मैट फिनिश के साथ वॉटर रेसिस्टेंट है और आपके होठों को फुल कवरेज देती है। यह होठों पर बेहद मुलायम महसूस होती है और इसका नॉन ड्राइंग फार्मूला इसके एप्लीकेशन के बाद होठों को ड्राई होने से बचाता है। यानी कि इसे लंबे समय तक लगाने के बाद भी आपके होंठ मुलायम और कंफर्टेबल महसूस होते हैं।
Specifications
Lakme absolute की ये satin लिपस्टिक में एवोकाडो ऑयल और ह्वालूरॉनिक एसिड की गुणवत्ता है। जो आपके होठों को लंबे समय तक मॉइश्चराइजर रखती है, जिससे लिपस्टिक अप्लाई करने के लंबे समय बाद भी आपके होंठ ड्राई नहीं होते। ये स्टिक फॉर्म में आती है और आपके होठों को सैटिन फिनिश देती है। इसका फुल कवरेज और बेहतरीन पिगमेंटेशन इसे रोजाना के इस्तेमाल से लेकर पार्टी में अट्रैक्टिव लुक के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है। डियर लेडीज अपनी डेट नाइट पर ग्लैमरस लुक चाहिए तो इसे जरूर ट्राई करें। Amazon पर आपको रेड डेयर शेड के अलावा भी अन्य पिगमेंटेड शेड्स के ऑप्शन मिल जाएंगे।
Specifications
Lakme लिपस्टिक्स का ये ऑप्शन मेरा पर्सनल फेवरेट है। इसका वेटलेस और लॉन्ग लास्टिंग फार्मूला 10 घंटे तक लगातार आपके होठों को पिगमेंटेड रखता है। इसकी मैट फिनिश एक बेहद अट्रैक्टिव लुक देती है, साथ ही साथ इसमें मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है, जो होठों को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखती है। सिंगल स्वैप में फुल कवरेज चाहिए तो इसे जरूर ट्राई करें। ये ऑफिस वर्किंग महिलाओं के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, साथ ही डेट नाइट और पार्टी में इसका पिगमेंटेशन लंबे समय तक आपके होठों का साथ नहीं छोड़ता। Amazon से आप इसे घर बैठे 22% की भारी के साथ ऑर्डर कर सकती हैं।
Specifications
Lakme forever matte लिपस्टिक मैट फिनिश के साथ वॉटर रेसिस्टेंट है और आपके होठों को फुल कवरेज देती है। यह होठों पर बेहद मुलायम महसूस होती है और इसका नॉन ड्राइंग फार्मूला इसके एप्लीकेशन के बाद होठों को ड्राई होने से बचाता है। 16 घंटों तक ये लिपस्टिक आपके होठों को पिगमेंटेड रखती है। ये ऑफिस और इवेंट्स में जाने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट है। साथ ही सबसे अच्छी बात है की amazon आपको इसकी एक्सपायरी डेट भी बता रहा है, ताकि आप इसे बिना किसी डाउट के खरीद सके।
Specifications
इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।