पेड़ की छांव में लेटा था सब्जी विक्रेता, नगर निगम की टीम ने ऊपर से डाल दी सिल्टी, मलबे में दबकर मौत
बरेली में नगर निगम की टीम की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। सड़क किनारे पेड़ की छाया में लेटे सब्जी विक्रेता पर नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों ने नाला सफाई के बाद सिल्ट डालकर दबा दिया।

यूपी के बरेली में नगर निगम की टीम की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। सड़क किनारे पेड़ की छाया में लेटे सब्जी विक्रेता पर नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों ने नाला सफाई के बाद सिल्ट डालकर दबा दिया। परिवार वालों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मामले में नगर निगम के ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नवादा शेखान में रहने वाले गिरवर सिंह प्रजापति ने बताया कि उनका 45 वर्षीय बेटा सुनील प्रजापित फेरी लगाकर सब्जी बेचता था। गुरुवार को अपराह्न करीब चार बजे वह सतीपुर रोड पर कब्रिस्तान के सामने पेड़ के नीचे सो रहा था और वहीं सो गया। इसी बीच नगर निगम की टीम ट्रॉली में नाला सफाई का मलबा व सिल्ट लेकर पहुंची और उसके ऊपर डालकर दबा दिया। कुछ देर बाद उन लोगों ने वहां जाकर देखा और सुनील को मलबे से निकालकर पास के अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका आरोप है कि नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री ने साजिश के तहत उनके बेटे पर मलवा डलवाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उनकी तहरीर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।