vegetable vendor was lying shade Municipal Corporation team threw silt on him he died after being buried under debris पेड़ की छांव में लेटा था सब्जी विक्रेता, नगर निगम की टीम ने ऊपर से डाल दी सिल्टी, मलबे में दबकर मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsvegetable vendor was lying shade Municipal Corporation team threw silt on him he died after being buried under debris

पेड़ की छांव में लेटा था सब्जी विक्रेता, नगर निगम की टीम ने ऊपर से डाल दी सिल्टी, मलबे में दबकर मौत

बरेली में नगर निगम की टीम की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। सड़क किनारे पेड़ की छाया में लेटे सब्जी विक्रेता पर नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों ने नाला सफाई के बाद सिल्ट डालकर दबा दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताThu, 22 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ की छांव में लेटा था सब्जी विक्रेता, नगर निगम की टीम ने ऊपर से डाल दी सिल्टी, मलबे में दबकर मौत

यूपी के बरेली में नगर निगम की टीम की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। सड़क किनारे पेड़ की छाया में लेटे सब्जी विक्रेता पर नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों ने नाला सफाई के बाद सिल्ट डालकर दबा दिया। परिवार वालों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मामले में नगर निगम के ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नवादा शेखान में रहने वाले गिरवर सिंह प्रजापति ने बताया कि उनका 45 वर्षीय बेटा सुनील प्रजापित फेरी लगाकर सब्जी बेचता था। गुरुवार को अपराह्न करीब चार बजे वह सतीपुर रोड पर कब्रिस्तान के सामने पेड़ के नीचे सो रहा था और वहीं सो गया। इसी बीच नगर निगम की टीम ट्रॉली में नाला सफाई का मलबा व सिल्ट लेकर पहुंची और उसके ऊपर डालकर दबा दिया। कुछ देर बाद उन लोगों ने वहां जाकर देखा और सुनील को मलबे से निकालकर पास के अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका आरोप है कि नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री ने साजिश के तहत उनके बेटे पर मलवा डलवाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उनकी तहरीर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |