Severe Weather Disrupts Power Supply in Chitrakoot Hundreds of Villages Affected आंधी के दौरान दर्जनो विद्युत पोल टूटे, दो सौ गांवों की बत्ती गुल, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsSevere Weather Disrupts Power Supply in Chitrakoot Hundreds of Villages Affected

आंधी के दौरान दर्जनो विद्युत पोल टूटे, दो सौ गांवों की बत्ती गुल

Chitrakoot News - चित्रकूट में बुधवार की रात अचानक मौसम बदल गया, जिससे तेज आंधी और बारिश हुई। इसने करीब दो सौ गांवों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी। कई विद्युत पोल और तार टूट गए, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 23 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
आंधी के दौरान दर्जनो विद्युत पोल टूटे, दो सौ गांवों की बत्ती गुल

चित्रकूट। संवाददाता मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी के चलते बुधवार की देर रात से मौसम फिर अचानक बदल गया। बादल छाने के साथ आधी रात को तेज हवाएं चलीं। आंधी के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। मुख्यालय कर्वी के अलावा चित्रकूट, पहाड़ी, राजापुर आदि क्षेत्र में आंधी के कारण करीब एक दर्जन विद्युत पोल व तार टूट गए। इससे बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। करीब दो सौ गांवों की पूरी रात बत्ती गुल रही। लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। पिछले सप्ताह तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश होने से कई लाइनों के विद्युत पोल टूट गए थे।

परसौंजा गांव में चक्रवाती तूफान ने कई मकानों की दीवारों को भी क्षति पहुंचाई थी। इसके बाद पिछले कई दिनों से मौसम खुला रहा। तेज धूप के साथ तापमान बढ़ने से लोग भीषण गर्मी में हलाकान रहे। बुधवार की देर रात मौसम में अचानक बदलाव हुआ। आधी रात से जोरदार आंधी के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे दर्जनों पेड़ भी धराशाई हो गए। जबकि कई पेडों की डालियां टूटकर विद्युत लाइनों में आ गिरी। बरवारा फीडर में हिनौता गांव के पास पोल टूटने से आठ गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बनकट पावर हाउस से संचालित पहाड़ी, भरतकूप, धुस मैदान, शंकर बाजार उपकेन्द्रो की भी आपूर्ति प्रभावित रही। मुख्यालय कर्वी में जोरदार गर्जना के साथ बारिश हुई। आंधी के दौरान मुख्यालय की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। करीब तीन घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह लाइनों की मरम्मत होने के बाद ही आपूर्ति बहाल हुई। ग्रामीण अंचलों में अभी दुरुस्त नहीं हुईं ज्यादातर लाइनें पहाड़ी में कस्बा सहित पचोखर, ओबरी, सांईपुर में पेड़ गिरने से पांच खंभे टूट गए। जिससे जिले में करीब दौ सौ गांवों की बत्ती गुल रही। गुरुवार को सुबह से ही विद्युत विभाग की टीमें लाइनों को दुरुस्त करने में जुट गई। अभी कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। मानिकपुर के पाठा इलाके में भी आंधी के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। सरधुवा दो, दो भदेदू में पांच, कैलहा में एक, मानिकपुर में तीन, सरैया में दो, बोडीपोखरी व रैपुरा में तीन-तीन विद्युत पोल टूटे है। सभी लाइनों में मरम्मत का कार्य चल रहा है। बारिश से तापमान में गिरावट से मिली राहत, बिजली समस्या बढ़ी राजापुर। बुधवार की रात अचानक तेज आंधी व बारिश से तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन कई जगह खंभे व तार टूटने से बिजली समस्या बढ़ गई है। तिरहार क्षेत्र के कई फीडरों में फाल्ट समेत अन्य खराबियों से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सहायक अभियंता विद्युत प्रशान्त त्रिपाठी ने बताया कि आंधी व बारिश के चलते सरधुआ, भदेहदू, पावर हाउस से जुड़े कई फीडरों में कुछ खंभे टूटे हैं। इन्सुलेटर व फीडर में खराबी आने की शिकायतों पर पेट्रोलिंग कराई जा रही है। लमियारी, सुरसेन, सरधुआ व अन्य फीडरों में फाल्ट ठीक किए जा रहे है। लाइनों में पेड़ गिर जाने से खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। अवर अभियन्ता जितेंद्र पटेल ने बताया कि राजापुर कस्बे के सरांय तलैया चौराहा और प्रसिद्धपुर में भी तेज आंधी के दौरान पोल खंबे टूट गये हैं। सभी को सही कराया जा रहा है। बोले जिम्मेदार- रात में तेज गर्जना व आंधी के साथ बारिश हुई है। आंधी की वजह से विद्युत पोल व तार कई टूटे है। जिनको दुरुस्त किया जा रहा है। कर्मचारियों की टीमें काम कर रही है। देर रात तक सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। आरके यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।