कॉलोनाइजर पर मंदिर के पुजारी को धमकाने का आरोप
Pilibhit News - पीड़ितो न डीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांगकॉलोनाइजर पर मंदिर के पुजारी को धमकाने का आरोपकॉलोनाइजर पर मंदिर के पुजारी को धमकाने का आरोपकॉल

पीलीभीत,संवाददाता। शहर के टनकपुर हाईवे पर स्थित बाबा नागेश्वर नाथ धाम के ट्रस्टी दीप्तिमान मिश्रा समेत कई लोगों ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को शिकायती पत्र दिया। शिकायत में कहा कि मंदिर एवं गौशाला के बराबर में मेरठ की ए टू जेड इंफ्रा डेवलप कंपनी ने जमीन खरीदकर कॉलोनी का निर्माण शुरू किया है। कई वर्षों से मंदिर का मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के आने-जाने का रास्ता रहा है। कंपनी ने बिना किसी सूचना या दस्तावेज के इस रास्ते को बंद कर दिया है। मुख्य द्वार पर दो ट्रांसफॉर्मर रख दिए हैं और बगल में अपना नया गेट लगा दिया है। 21 मई 2025 को जब पुजारी मंदिर में पूजा के लिए गए, तब कंपनी से जुड़े कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की।
उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मंदिर में नियमित रूप से धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। शिवरात्रि, शिव रुद्राभिषेक, जन्माष्टमी, मकर संक्रांति और राम नवमी जैसे त्योहार ग्राम वासियों के साथ मनाए जाते हैं। ट्रस्ट का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर की वजह से 24 घंटे जान का खतरा बना रहता है। लोगों ने दम से इस मामले में हस्तक्षेप पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में दीप्ति मां मिश्रा, आशुतोष शर्मा, जॉली गुप्ता, पंकज तिवारी, सिद्धार्थ मिश्रा, विनोद अवस्थी समेत कई लोगों के हस्ताक्षर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।