Father Files Murder Report After Son s Death Near Railway Line in Rahoili Village गांव के एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFather Files Murder Report After Son s Death Near Railway Line in Rahoili Village

गांव के एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

Sambhal News - करीब एक वर्ष पूर्व गांव रहोली में एक युवक का शव रेलवे लाइन किनारे मिला। पिता ने हत्या की शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मृतक के पिता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 23 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
गांव के एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

करीब एक वर्ष पूर्व थाना बनियाठेर के गांव रहोली निवासी एक युवक का शव रेलवे लाइन किनारे मिला था। पिता ने पुत्र की हत्या करने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी थी। अधिकारियों से गुहार लगाई थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब मृतक के पिता ने गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव रहोली निवासी ब्रजलाल उर्फ ब्रजराम ने बताया कि उसका पुत्र हरकेश 21 जुलाई 2024 को घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान पड़ोसी परिवार के लोग घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की गई। शोर होने पर लोग आ गए औ किसी तरह बचाया।

पड़ोसी उसके परिवार से रंजिश मानते आ रहे थे। 24 जुलाई 2024 को उसके पुत्र का शव गांव बेरीखेड़ा के पास रेलवे लाइन के किनारे पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराय गया था। ब्रजलाल ने पुत्र की हत्या गांव के संजीव, राजीव ह्रदेश व बेबी सिंह पर लगाया। 3अगस्त को ब्रजलाल घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रहा था। इसी दौरान आरोपी उसके घर पर चढ़ आए। गाली गलौज कर पुत्र की हत्या होना स्वीकार करते ब्रजलाल को भी जान से मारने की धमकी दी गई। फोन पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ब्रजलाल थाने गया, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। सीओ व अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई। आईजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद ब्रजलाल ने न्यायालय की शरण ली और चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।