पांच सूत्री मांगों को लेकर जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष का आमरण अनशन आज
चकाई के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिन्हा ने 5 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। उनकी मांगों में चकाई को अनुमंडल बनाना, रेलवे लाइन से जोड़ना, जल संकट को दूर करना, रेफरल...

चकाई । निज प्रतिनिधि जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिन्हा 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे। श्री सिन्हा ने बताया कि चकाई को अनुमंडल बनाना, रेलवे लाइन से जोड़ने, चकाई बाजार में पिछले 15 वर्षो से हो रहे पेय जल संकट दूर करने, साथ ही 10 हजार लीटर का टंकी लगवाकर पानी सप्लाई करने, रेफरल अस्पताल चकाई में जेनरेटर से एक्सरे मशीन की सुविधा मरीजों को मिलने, चकाई में एक कोल्ड स्टोरेज और सब्जी मंडी बनाने सहित प्रखंड कार्यालय के समक्ष स्वामी विवकानंद की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर आमरण अनशन करेंगे।
आमरण अनशन पर बैठने की सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।