Severe Risks from Dilapidated Power Lines and Poles in Rajdhanwar जर्जर तार व पोल से हो रहा है नुकसान, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSevere Risks from Dilapidated Power Lines and Poles in Rajdhanwar

जर्जर तार व पोल से हो रहा है नुकसान

राजधनवार में बिजली के जर्जर तार और पोल से ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है। बारिश और हवा से तार गिरने से मवेशियों और मनुष्यों की जानें जा रही हैं। हाल ही में एक गाय की मौत हुई और यातायात भी बाधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 23 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर तार व पोल से हो रहा है नुकसान

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली तार व पोल के जर्जर रहने से आम आवाम को भारी नुकसान हो रहा है। यहां बारिश व हवा के कारण कभी तार गिरने से मवेशी मर जा रहे हैं तो कभी आदमी की जान चली जा रही है। कई बार पोल गिरने से सड़क भी अवरुद्ध हुआ है। बावजूद बिजली विभाग की चुप्पी टूट नहीं रही है। बता दें कि बुधवार देर शाम हुई हलकी बारिश में बाजार के गांधी चौक सब्जी मंडी के पास तार गिरने के बाद तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई वहीं धनवार सरिया मुख्य मार्ग के कोड़ाडीह के पास पोल झुक जाने से लगभग एक घण्टा यातायात बाधित रही।

हालांकि बिजली विभाग के कर्मी तुरन्त पोल को सीधा करवाया। परसन मुखिया रामदेव यादव ने बताया कि पिछले वर्ष महुआटांड़ गांव निवासी धर्मधारी दास व पत्नी देवी दोनों पति-पत्नी की ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से मौत हुई थी। आज तक विभाग इन लोगों को मुआवजा नहीं दिया है। खिजरसोता में दो दिन पहले एक युवक घायल हो गया था। जिसका इलाज चल रहा है। पुररेखकला में ग्यारह हजार का तार गिर गया है। बावजूद न ही तार बदला जा रहा है और न ही पोल। इससे लोगों में नाराजगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।