23वीं यूपी बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू
Sambhal News - डायमंड पब्लिक स्कूल में 23वीं यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा 52वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 20 से 29 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें 600 से अधिक कैडेट भाग ले रहे हैं। कैडेट्स को ड्रिल,...

डायमंड पब्लिक स्कूल में 23वीं यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 52 का भव्य शुभारंभ हुआ। शिविर 20 मई से 29 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें सीसी समूह मुख्यालय से संबद्ध 9 बटालियनों के कैडेट्स सहित कुल 600 से अधिक कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। कैंप कमांडेंट कर्नल रघु पठानिया ने शिविर का उद्घाटन करते हुए बताया कि इस दस दिवसीय शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, फायरिंग जैसे विषयों में गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें सामाजिक सेवा, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। शिविर के दूसरे दिन कर्नल पठानिया ने कैडेट्स को सशस्त्र सेनाओं में करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) और सीडीएस (संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से सेना में अधिकारी बन सकते हैं। उन्होंने चयन प्रक्रिया, शारीरिक मानकों और साक्षात्कार की जानकारी भी दी। शिविर के दौरान थल सैनिक कैंप 2025 के लिए बटालियन स्तर की टीम का चयन भी किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बरेली ग्रुप की टीम में अधिक से अधिक प्रतिभागी भेजना है। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल गौरव गुप्ता, सूबेदार मेजर मुकेश कुमार, सूबेदार राजेन्द्र, कैंप एडजुटेंट कैप्टन छत्रपाल, लेफ्टिनेंट रामपाल सिंह, लेफ्टिनेंट बलदेव सिंह, प्रशासक असगर अली शाह, प्रधानाचार्य शोभित रस्तोगी, पीआरओ साहिब अली खान सहित सभी सैन्य और सिविल स्टाफ उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।