उद्योग बंधु-व्यापार बंधु की बैठक में उठा खराब सड़क व टूटी रेलिंग का मुद्दा
Sambhal News - डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने खराब सड़कों, नाले-नालियों की सफाई और अतिक्रमण के मुद्दे उठाए। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।...

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। इसमें व्यापारियों ने खराब सड़कों की मरम्मत, नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई समेत अतिक्रमण व नेशनल हाइवे पर डिवाइडर की टूटी रेलिंग का मुद्दा उठाया। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। गुरूवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने एजेंडा बिन्दुओं की जानकारी दी। इसके बाद व्यापारी अजय कुमार तंबाकू ने नगर की काली मंदिर रोड समेत अन्य कई जर्जर सड़कों की मरम्मत कराए जाने समेत मुरादाबाद-आगरा राष्टीय राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर लगी लोहे क्षतिग्रस्त रेलिंग को सही कराए जाने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते सीएचसी बहजोई पर बिजली जाने के बाद मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गर्मी को देखते हुए जेनरेटर की व्यवस्था कराई जाए। इस पर डीएम ने सभी सीएचसी पर जनरेटर की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। डीएम ने चंदौसी कचहरी रोड व संभल गेट पर चलाए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान हटाई गई दुकानों को लेकर दुकानदारों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के ईओ को बारिश से पहले अपने-अपने क्षेत्र में नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई कराए जाने को निर्देशित किया। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई को चेताया। इसके अलावा व्यापारियों से दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने तथा पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम निधि पटेल, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, डीएचओ सुघर सिंह समेत फूलप्रकाश वार्ष्णेय, कमल कौशल वार्ष्णेय, अरविंद अरोरा, अरविंद गुप्ता, ताहिर सलामी, संगीता भार्गव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।