Forest Department Takes Action to Control Fire Incidents in Bageshwar वनाग्नि रोकने के लिए वन विभाग एकत्र कर रहा पिरुल, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsForest Department Takes Action to Control Fire Incidents in Bageshwar

वनाग्नि रोकने के लिए वन विभाग एकत्र कर रहा पिरुल

बागेश्वर में वन विभाग आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रहा है। रंजे में आग लगने वाले स्थलों की पहचान की गई है। वन आरक्षी चंदन राम के नेतृत्व में पिरुल को एकत्र किया जा रहा है ताकि आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 23 May 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
वनाग्नि रोकने के लिए वन विभाग एकत्र कर रहा पिरुल

बागेश्वर। जिले में आग की घटनाओं पर वन विभाग द्वारा काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा बागेश्वर रंजे में जंगलों में आग लगने की घटनाओं के लिए जगहों को चिन्हित किया गया है। जहां से हर साल जंगलों में आग लगने की घटनाएं सबसे अधिक होती है। वन आरक्षी चंदन राम के नेतृत्व में फायर वाचरों द्वारा जंगलों में आग लगने में पेट्रोल का काम करने वाला पिरुल को एकत्र किया जा रहा है, जिससे आग फैल न सके। वन आरक्षी चंदन राम ने बताया कि उनके द्वारा पिछले वर्षों में सबसे अधिक आग लगने वाली स्पॉटों को चिन्हित किया गया है।

बागेश्वर रेंज में 50 से अधिक स्पॉट है जहां से सबसे अधिक आग लगने की घटनाएं सामने आई है। उनके द्वारा रोजाना वहां से पिरुल को एकत्र कर एक जगह इकट्ठा किया जा रहा है। जिससे आग पर नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचता है। वह आग की घटनाओं को कम करने में वन विभाग को सहयोग करे। और आग की घटनाओं पर नियंत्रण पाने का प्रयास करें। जिससे जंगलों को आग से बचाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।