Door-to-Door UCC Registration in Bageshwar Municipal Teams Mobilized नगर पालिका घर-घर करेगी यूसीसी पंजीकरण, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDoor-to-Door UCC Registration in Bageshwar Municipal Teams Mobilized

नगर पालिका घर-घर करेगी यूसीसी पंजीकरण

बागेश्वर में नगर पालिका द्वारा पात्र व्यक्तियों का घर-घर जाकर यूसीसी में पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए 11 टीमें बनाई गई हैं जो विभिन्न वार्डों में 22 मई से 23 जून तक पंजीकरण करेंगी। नगर पालिका ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 23 May 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका घर-घर करेगी यूसीसी पंजीकरण

बागेश्वर। नगर पालिका द्वारा पात्र व्यक्तियों का घर-घर जाकर यूसीसी में पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका ने एक विस्तृत डोर-टू-डोर रोस्टर प्लान तैयार किया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद यामीन ने बताया कि इस कार्य के लिए कुल 11 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें 22 से 24 मई तक नारायण देव वार्ड में, 25 से 27 मई तक ज्वालादेवी वार्ड में, 28 से 30 मई तक सैम मंदिर वार्ड में, 31 मई से दो जून तक बागनाथ वार्ड में, तीन जून से पां जून तक ठाकुरद्वारा वार्ड में छह से आठ जून तक कठायतबाड़ा वार्ड में, नौ से 11 जून तक मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में, 12 से 14 जून तक मंडलसेरा दक्षिणी वार्ड में, 15 से 17 जून तक माँ चंडिका वार्ड में, 18 से 20 जून तक वैणीमाधव वार्ड में और 21 से 23 जून तक बिलौनासेरा वार्ड में घर-घर जाकर लोगों का यूसीसी में पंजीकरण करेंगी।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर आ रही टीम के माध्यम से इस पंजीकरण का लाभ उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।