Cultural Workshop in Uttar Pradesh Folk Dance Mehndi Competition and Dance Drama Showcase Creativity सृजन कार्यशाला में हुई लोकनृत्य व मेहंदी प्रतियोगिता, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCultural Workshop in Uttar Pradesh Folk Dance Mehndi Competition and Dance Drama Showcase Creativity

सृजन कार्यशाला में हुई लोकनृत्य व मेहंदी प्रतियोगिता

Sambhal News - उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान द्वारा संचालित 10 दिवसीय सृजन कार्यशाला के दूसरे दिन उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप एकेडमी में लोक नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता और नृत्य नाटिका जैसे कार्यक्रम आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 23 May 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
सृजन कार्यशाला में हुई लोकनृत्य व मेहंदी प्रतियोगिता

नगर की लेखपाल कॉलोनी स्थित उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप एकेडमी में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ द्वारा संचालित 10 दिवसीय सृजन कार्यशाला के दूसरे दिन लोक नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता और नृत्य नाटिका जैसी रंगारंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत चंडोल लोकनृत्य की कक्षा में वंदे मातरम् की स्वर लहरियों के साथ हुई। बच्चों ने पारंपरिक लोक धुनों पर थिरकते हुए सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता से आकर्षक डिजाइन बनाकर सभी का मन मोह लिया। नृत्य नाटिका के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक संदेशों को नृत्य और अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्यशाला की संचालिका डॉ. ममता राजपूत ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में रचनात्मकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में चित्रकला, हस्तशिल्प, लोक गायन आदि की कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर माही गुप्ता, लक्ष्मी, प्रवेश, देविका, खुशबू, बालवीर, क्रांति देवी, सफिया सहित कई प्रतिभागी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।