Residents Protest Against Power Outage in Kathara Colony Due to Transformer Failure बिजली के लिए सीसीएल कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय का घेराव, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsResidents Protest Against Power Outage in Kathara Colony Due to Transformer Failure

बिजली के लिए सीसीएल कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय का घेराव

कथारा, प्रतिनिधि।ट्रांसफॉर्मर जलने से परेशान कथारा एक नंबर कॉलोनी वासियों ने सीसीएल कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान काफी महि

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 23 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
बिजली के लिए सीसीएल कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय का घेराव

कथारा, प्रतिनिधि। ट्रांसफॉर्मर जलने से परेशान कथारा एक नंबर कॉलोनी वासियों ने सीसीएल कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान काफी महिलाएं मौजूद थी। मुख्य रूप से मौजूद महिला नेत्री कांति सिंह एवं पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने कहा कि छह दिनों से बिजली आपूर्ति के अभाव में कॉलोनी वासी काफी परेशान हैं। बिजली नहीं होने के कारण पेयजल आपूर्ति भी ठप है। लेकिन इस मामले में प्रबंधन द्वारा ठोस पहल नहीं करने से नाराज कॉलोनी वासियों ने प्रबंधन का घेराव किया है। जब तक बिजली आपूर्ति प्रारंभ नहीं होती तब तक महिलाएं यहां से नहीं जाएंगी। कहा कि नया ट्रांसफार्मर लगाने में प्रबंधन के साथ-साथ सीएएमसी से संबंधित ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं।

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यालय में मौजूद पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा ने कार्यालय का घेराव कर रही महिलाओं एवं कॉलोनी वासियों से मुलाकात की। सभी को आश्वस्त कराया की शुक्रवार तक ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। वहीं फिलहाल आज किसी अन्य ट्रांसफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था करके दो से चार घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी ताकि इन्वर्टर बैट्री मोबाइल आदि उपकरण उपयोग में आ सके। आश्वासन के बाद सभी वापस लौट गए। प्रबंधन की ओर कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल व प्रभार प्रोजेक्ट इंजीनियर कन्हैया कुमार सहित कॉलोनी वासियों में विजय पटेल, संगीता देवी, रानी कौर, सुशीला देवी, कलावती मिश्रा, मंजू कुमारी, संगीता कुमारी, ज्ञानती देवी, सावित्री देवी, मालती देवी, मंजू देवी,ब संती देवी, सविता देवी आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।