MP Mohibullah Nadvi Raises Minority Issues with Union Minister Kiren Rijiju सांसद नदवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से की मुलाकात, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMP Mohibullah Nadvi Raises Minority Issues with Union Minister Kiren Rijiju

सांसद नदवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से की मुलाकात

Rampur News - सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू से मिलकर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मालेगांव में पावरलूम उद्योग से जुड़े मुद्दों, छात्रवृत्तियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 23 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
सांसद नदवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से की मुलाकात

सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू से मिलकर देशभर में अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की मांग की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि मालेगांव शहर न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों के बहुमत वाले शहर के रूप में जाना जाता है। इस शहर में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुसलमान पूरी तरह से पावरलूम उद्योग पर निर्भर हैं। देश में कृषि के बाद सबसे बड़ा उद्योग और रोजगार का स्रोत माने जाने वाले पावरलूम उद्योग को अल्पसंख्यक समुदाय अपनी मेहनत से बमुश्किल चला रहा है।

सांसद ने पावरलूम उद्योग से जुड़े श्रमिकों के बच्चों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने की मांग की। साथ ही जस्टिस राजेंद्र सच्चर समिति और डॉ. महमूद उर-रहमान आयोग द्वारा सुझाई गई सिफारिशों को लागू करते हुए मालेगांव शहर में अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज की अनुमति दी जाने की मांग की। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की देखरेख में नासिक डिवीजन स्तर पर यूपीएससी कोचिंग सेंटर मालेगांव शहर में शुरू करने,अल्पसंख्यक छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति और मौलाना आजाद वित्तीय निगम निधि में की गई कटौती को वापस लेने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।