खाना और व्यवस्था को लेकर कई बार हंगामा कर चुके हैं बाल अपचारी
Gorakhpur News - नवम्बर में गुलरिहा के शिवपुर सहबाजगंज में हुआ था शिफ्ट नवम्बर में गुलरिहा के शिवपुर सहबाजगंज में हुआ था शिफ्ट गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गुलरिहा इलाक

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज स्थित राजकीय संप्रेषण गृह (बाल सुधार) में खाना कम मिलने के साथ व्यवस्था को लेकर बाल अपचारी कई बार हंगामा कर चुके हैं। हर बार पुलिस ने हंगामा कर रहे हैं बाल अपचारियों को समझा कर शांत कराना पड़ा है। गुलरिहा के शिवपुर सहबाजगंज में नवम्बर 2024 में राजकीय संप्रेषण गृह (बाल सुधार) को शिफ्ट किया गया था। शिफ्ट होने के चार दिन बाद से यहां विवाद करने के बाद तीन बाल अपचारी फरार हो गए थे। यही नहीं फरवरी में बाल अपचारियों एक गुट खाना कम मिलने पर हंगामा किया और थालिया पटकने लगा था।
किसी को कम किसी को ज्यादा चावल सब्जी मिलने का आरोप लगाकर गेट के बाहर सुरक्षाकर्मियों के ऊपर बाल अपचारी थाली फेंकने लगे थे। सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह बचाव कर पुलिस को सूचना दी। 17 नवम्बर को वर्चस्व को लेकर मारपीट,भागे थे तीन बाल अपचारी शिवपुर सहबाजगंज में राजकीय संप्रेषण गृह के शिफ्ट होने के बाद के चार दिन बाद ही बाल अपचारियों ने आपस में वर्चस्व को लेकर मारपीट कर ली थी, इस दौरान कई को गंभीर चोटे भी आई। बीच बचाव करने पहुंचे कर्मचारियों को आरोपियों ने मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिया और कमरे में तोड़फोड़ किया। 2 घंटे तक कमरे में उत्पात मचाते रहे। इस दौरान तीन बाल अपचारी खिड़की की ग्रिल काटकर फरार हो गए थे। हालांकि बाद में उन्हें पकड़ लिया गया। नवम्बर 2024 में शिवपुर सहबाजगंज में हुआ शिफ्ट गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज स्थित पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा बाल शिशु गृह संचालित होती थी। कुछ माह पहले उसे बंद कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा बाल शिशु गृह को किराए पर लेकर बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों को रखा है। नवम्बर 2024 में बाल सुधार गृह को शिफ्ट किया गया है। इसके पहले सूरजकुंड में यह चल रहा था। बाल सुधारगृह हटाने को लेकर हो चुका है प्रदर्शन घनी आबादी के बीच शिवपुर सहबाजगंज में बाल सुधार गृह को शिफ्ट करने के बाद दिया गया। चारों तरफ मकान है बीच में बाल सुधार गृह की बिल्डिंग हैं। मोहल्ले के लोगों ने बाल अपचारियों के आतंक से बाल सुधार गृह के गेट पर प्रदर्शन किया और बाल सुधार गृह को हटाने की मांग भी कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।