Four Brothers Sentenced to Four Years for Assaulting SC Individual in Land Dispute एससी-एसटी एक्ट में पिता समेत चार सगे भाइयों को कैद, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFour Brothers Sentenced to Four Years for Assaulting SC Individual in Land Dispute

एससी-एसटी एक्ट में पिता समेत चार सगे भाइयों को कैद

Basti News - विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति सुखदेव को घर में घुसकर मारने-पीटने के मामले में चार भाइयों को चार साल कठोर कारावास और 9500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। मामला जमीन कब्जे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 23 May 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
एससी-एसटी एक्ट में पिता समेत चार सगे भाइयों को कैद

बस्ती। विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट कमलेश कुमार की अदालत ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति को घर में घुसकर मारने-पीटने के मामले में पिता सहित चार सगे भाइयों को चार वर्ष कठोर कारावास व प्रत्येक को 9500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के वागडीह गांव निवासी सुखदेव ने गांव के बृजराज व उनके लड़के बसंत, राजेन्द्र, हरीश, संजय के विरुद्ध न्यायालय के माध्यय से मुकदमा दर्ज कराया था। मामला जमीन कब्जा का था। मकान पर चढ़ आये और गाली देते हुए कहने लगे तुम हमारे खिलाफ न्यायालय में दरखास्त दिये हो चलकर उठा लो। वह और मां ने विरोध किया तो सभी मुल्जिमान उसे तथा माता दुर्गावती को पीटने लगे।

शोर पर तमाम लोगों आ गये जान बची। न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।