बैठक में घटतौली का छाया रहा मुद्दा
नरकटियागंज में अनाज वितरण में डीलरों द्वारा लाभुकों को निर्धारित दर से कम अनाज दिया जा रहा है। अनुमंडलस्तरीय बैठक में सदस्यों ने घटतौली की शिकायत की। एसडीएम ने कहा कि जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नई...

नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। अनाज वितरण में डीलरों द्वारा घटतौली की जा रही है। डीलर प्रति लाभुकों को निर्धारित दर से कम अनाज दे रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। यह बातें गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में हुई अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाई। बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने कहा कि डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के राशन से दो- दो किलो की कटौती की जा रही है। एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि घटतौली जैसे मामले सामने आने पर जांच कर डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार साह ने कहा कि राशन कार्ड बन जाने के बाद भी लाभुकों को अनाज मिलने में छह माह लग जा रहे हैं।
डीलरो के पॉश मशीन में छह महीने तक नए लाभुकों का नाम शो ही नहीं कर रहा है। इसमें सुधार की जरूरत है। एसडीएम ने कहा कि अनाज का उठाव एवं वितरण समय से होना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने एजीएम, एमओ एवं डोर स्टेप डिलेवरी करने वाले संवेदकों को निर्देश दिया। कहा कि अनाज वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मामले में एमओ से भी जवाब तलब किया जाएगा। रसोई गैस डिलेवरी को लेकर भी उन्होंने गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया। गैस की होम डिलेवरी करने एवं गैस तौल कर डिलीवर करने की हिदायत भी उन्होंने दी। बैठक में आयुष्मान कार्ड को लेकर भी चर्चा हुई। एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि इस महीने की 26, 27 एवं 28 तारीख को स्पेशल कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनेगा। बैठक में नगर सभापति रीना देवी, एमओ अमरेंद्र कुमार समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।