Increased Demand for Terracotta and Crystal Turtles for Wealth and Health धन लाभ और सेहत के लिए टेराकोटा और क्रिस्टल कछुए की मांग , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIncreased Demand for Terracotta and Crystal Turtles for Wealth and Health

धन लाभ और सेहत के लिए टेराकोटा और क्रिस्टल कछुए की मांग

Gorakhpur News - कछुआ दिवस विशेष : 50 से 2000 रुपये कीमत में क्रिस्टल कछुआ, गिफ्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 23 May 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
धन लाभ और सेहत के लिए टेराकोटा और क्रिस्टल कछुए की मांग

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार क्रिस्टल और टेराकोटा का घर में होना बेहद शुभ होता है। धन लाभ और बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग टेराकोटा का कछुआ खरीद रहे हैं। औरंगाबाद में टेराकोटा के बने कछुए की डिमांड मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक है। औरंगाबाद के टेराकोटा शिल्पकार दीवाली में कछुए की डिमांड को देखते हुए अभी से बड़े पैमाने पर इसे बनाने में जुटे हुए हैं। गोलघर से लेकर रेती रोड तक गिफ्ट की दुकानों पर क्रिस्टल कछुए की खूब डिमांड है। रेती रोड पर क्रिस्टल कछुए की बिक्री करने वाले मनीष जायसवाल का कहना है कि चीन निर्मित क्रिस्टल कछुआ दिल्ली के कारोबारियों से मंगाए जाते हैं।

यह 50 से लेकर 2000 रुपये तक में उपलब्ध है। धन लाभ और अच्छी सेहत के लिए क्रिस्टल कछुए की मांग है। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, कछुआ धन, समृद्धि, दीर्घायु और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। क्रिस्टल कछुआ धन को आकर्षित करता है और वित्तीय समस्याओं को दूर करता है। औरंगाबाद में टेराकोटा शिल्पकार अखिलेश चंद का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से कछुए की मांग अधिक बढ़ी है। थोक में 30 से लेकर 300 रुपये कीमत में कछुआ बिकता है। दीपावली को लेकर ऑर्डर पूरे किए जा रहे हैं। जुलाई के पहले सप्ताह से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर के कारोबारियों को आपूर्ति शुरू होगी। एजेंट बताते हैं कि टेराकोटा कछुआ घर के सदस्यों को बीमारी से बचाता है और स्वास्थ्य में सुधार करता है। इसलिए इसकी अच्छी मांग है। वहीं दीवारों पर चस्पा करने के लिए कछुए का स्टीकर भी मार्केट में उपलब्ध है। बैंक रोड पर आर्चिज गैलरी के मनीष श्रीवास्तव कहते हैं कि गैलरी में 75 से लेकर 1299 रुपये तक में क्रिस्टल का कछुआ उपलब्ध है। इच्छापूर्ति के साथ आर्थिक समृद्धि के लिए लोग इसकी खरीद करते हैं। फेंगशुई के उत्पादों की अच्छी मांग है। चांदी के कछुए की भी हो रही बिक्री पिछले तीन-चार वर्षों में सोने और चांदी के कछुए की भी बिक्री बढ़ी है। परम्परा ज्वेलर्स के एमडी संजय अग्रवाल बताते हैं कि सोने के कछुए कम लेकिन चांदी के खूब बिक रहे हैं। पहले दिवाली में ही बिक्री होती थी, लेकिन अब हर सीजन में मांग है। चांदी के कछुए जयपुर से मंगाए जाते हैं। 10 से 15 ग्राम तक के कछुए की अधिक बिक्री होती है। ऑर्डर पर सोने के कछुए भी लोग बनवाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।