बंधे के पास हो रहा बालू और मिट्टी खनन
Basti News - विक्रमजोत विकासखंड क्षेत्र में रिंगरोड निर्माण के लिए तटबंध किनारे मिट्टी और बालू खोदने की ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जांच टीम ने मौके पर निरीक्षण किया और शिकायत सही पाई। गड्ढों के कारण बाढ़ का खतरा...

घघौवा, हिन्दुस्तान संवाद। विक्रमजोत विकासखंड क्षेत्र में रिंगरोड निर्माण कार्य में हो रहे एलाइनमेंट पटाई के लिए तटबंध किनारे मिट्टी और बालू खोदने की ग्रामीणों ने एक माह पूर्व शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर शासन के निर्देश पर डीएम ने जांच टीम गठित की है। जांच टीम में बाढ़खंड प्रथम के सहायक अभियंता डीके सिंह के अलावा एई श्रीभद्र सिंह, जेई अतुल कुमार, जेई आरके नायक सहित रिंगरोड निर्माण की कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर नवरत्न लाल शामिल हैं। यह जांच टीम गुरुवार को मौके का निरिक्षण करने पहुंची। ग्रमीणों के अनुसार उनकी शिकायत सही पाई गई। जांच टीम ने देखा कि विक्रमजोत-धुसवा तटबंध के सटे रैदासपुर, कन्हईपुर व त्रिलोकपुर गांव की अधिग्रहीत जमीन से बड़ी मात्रा में मिट्टी व बालू निकाला गया है।
इस कारण तटबंध से सटे हिस्सों में 15 से 20 गहरे गड्ढे बन गए हैं। जांच टीम के अध्यक्ष सहायक अभियंता डीके सिंह ने बताया कि बरसात में बाढ़ और कटान की आशंका बढ़ जाती है। नदी का जलस्तर के बढ़ने पर तटबंध से 500 मीटर दायरे मानक के विपरीत खनन कर तैयार गड्डे तटबंध के लिए घातक साबित होंगे। नदी की धारा तटबंध की तरफ मुड़ने का खतरा रहता है। रिंग रोड की कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को बुला कर सख्त ऐतराज जताया गया है। टीम ने निर्देश दिया कि दो दिन में गड्ढों को मिट्टी से भर दें। अगर तटबंध किनारे बने गड्ढों को नहीं भरा गया तो कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। पिछले 13 अप्रैल को डीएम और मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में त्रिलोकपुर निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह सहित तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रिंगरोड के एलाइनमेंट एरिया की पटाई कराने के लिए कार्यदाई संस्था ने तटबंध किनारे से खुदाई कर बालू व मिट्टी निकाल लिया। इस कारण बीडी तटबंध सहित रैदास पुर, कन्हईपुर, त्रिलोकपुर, बेतहाशा, आलिया आदि गांवो व घरों को बाढ़ के दिनों में कटान लगने का खतरा पैदा हो गया है। रिंग रोड निर्माता कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर सुनील त्रिपाठी का कहना है कि सरयू नदी पर बनने वाले पुल के पिलर की पायलिंग के लिए खुदाई कराई गई थी। मिट्टी का उपयोग रिंगरोड के वेडिंग डेस्टिनेशन में कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।