Northeast Railway Reviews Financials and Promotes Plastic Reduction on Environment Day मिले हुए बजट का शत-प्रतिशत करें इस्तेमाल: उषा वेनुगोपाल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNortheast Railway Reviews Financials and Promotes Plastic Reduction on Environment Day

मिले हुए बजट का शत-प्रतिशत करें इस्तेमाल: उषा वेनुगोपाल

Gorakhpur News - रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में हुई पूर्वोत्तर रेलवे के लेखाविभाग के अधिकारियों की बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 23 May 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
मिले हुए बजट का शत-प्रतिशत करें इस्तेमाल: उषा वेनुगोपाल

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में उषा वेणुगोपाल सदस्य (वित्त) की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे के लेखा विभाग के अधिकारियों की बैठक महाप्रबंधक सभा कक्ष में हुई। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के आय-व्यय, पूंजीगत व्यय आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान उषा वेनुगोपाल ने पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उषा वेणुगोपाल ने रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी, पूंजीगत मांगों में प्राप्त बजट आवंटन के शत-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश दिए। इस बीच उन्हें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्क्रैप सेल के मद में 200 करोड़ के सापेक्ष 218 करोड़ की आय रेलवे ने अर्जित की है।

इस पर उन्होंने खुशी जताई। कहा कि वित्तीय एवं लेखांकन कार्यों में कंप्यूटराइजेशन तथा वेब आधारित एप्लीकेशन के उपयोग के दौरान लेखा नियमों के पालन हर हाल में किया जाए। एनपीएस के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को यूपीएस का विकल्प चुनने हेतु लेखा विभाग को प्रेरित करें। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार संजीव जैन ने बैठक का संचालन किया। इस मौके पर उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी सामान्य एवं मुख्यालय प्रीति वर्मा, डॉ. केवीवी सत्यनारायण, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी निर्माण रोहित राज गुप्ता, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी भंडार कारखाना यांत्रिक रोहित कुमार निरंजन मौजूद रहे। प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें यात्री: प्रमुख मुख्य यांत्रिक गोरखपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित एसी लाउंज पर की गई। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर नरेश कुमार ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि यात्री कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करें। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।