SP Abhinandan Launches Action Plan Against Drug Trafficking in Basti नशे का कारोबार : 30 संदिग्ध पुलिस रडार पर , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSP Abhinandan Launches Action Plan Against Drug Trafficking in Basti

नशे का कारोबार : 30 संदिग्ध पुलिस रडार पर

Basti News - बस्ती में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए एसपी अभिनंदन ने एक्शन प्लान तैयार किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त लोगों को चिह्नित किया है, जिसमें सफेदपोश भी शामिल हैं। हाल ही में 1 कुंतल 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 23 May 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
नशे का कारोबार : 30 संदिग्ध पुलिस रडार पर

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए एसपी अभिनंदन ने पूरा एक्शन प्लान तैयार किया है। गांजा तस्करी के कार्य में लिप्त लोगों को चिह्नित करने के साथ ही उन पर शिकंजा कसने की भी तैयारी है। इस दायरे में कुछ सफेदपोश भी आ रहे हैं। इन सभी को पुलिस ने अपने रडार पर ले रखा है। इस लिस्ट आस-पड़ोस के भी कुछ लोग शामिल हैं। एसपी का कहना है कि नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क को ही समाप्त कर दिया जाए।

आर्थिक लाभ के लिए नशे का कारोबार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। हाल ही में जिले में जिले की लालगंज थाना पुलिस ने स्वॉट टीम के साथ मिलकर गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया था। टीम ने उड़ीसा से बिक्री के आए एक कुंतल तीस किलो गांजा के साथ अंतरराज्जीय तस्करी गिरोह से जुड़े चार आरोपितों को था। बरामद किए गांजा की थोक में अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये थी। जिसका सौदा तस्कर लगभग 25 लाख रुपये में होना था। इस गांजे की सप्लाई लोकल में ही होनी थी । आरोपितों से पूछताछ में पुलिस के हाथ इस पूरे नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। एसपी का कहना है कि नशे के कारोबार में लिप्त कारोबारियों की सूची तैयार की गई है। इसमें करीब 30 से 35 लोगों का नाम शामिल है। पुलिस टीमें इनके पूरे नेटवर्क को ट्रेस कर कार्रवाई में जुटी हैं। पिट एनडीपीएस के तहत कसेंगे शिकंजा बस्ती। एसपी अभिनंदन ने कहा कि गांजा तस्करी के कारोबार में लिप्त गिरोह पर पिट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत इनकी संपत्तियों को चिह्नित कर उसे जब्त किया जाएगा। बता दें कि मादक दवाओं के अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का प्राविधान है। (PITNDPS अधिनियम) लागू किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।