पथरा में निकाली गई तिरंगा यात्रा
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयपथरा में निकाली गई तिरंगा यात्रापथरा में निकाली गई तिरंगा यात्रापथरा में निकाली गई तिरंगा यात्रापथरा में निकाली गई तिरंगा यात्रापथरा में नि

पथरा बाजार। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। यात्रा की शुरुआत यूपी बड़ौदा बैंक से हुई और समापन कस्बे के आखिरी छोर पर किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि अब भारत आतंकी हमले के बाद चुप नहीं बैठता है। हमारी सेना पाकिस्तान के घर में घुसकर मारती है। प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दे रखी है। हमारी सेना पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया है कि वह अभी भी कराह रहा है। हमारा साफ संदेश है कि सीमापार से गोली चलेगी तो भारत गोले से जवाब देगा।
इस दौरान रमेश धर द्विवेदी, डा दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा आदि मौजूद रहे। , चंदू चौधरी वीरेंद्र राव, शिव प्रसाद चौधरी, प्रदीप सिंह महेंद्र नाथ चौबे दिनेश चौधरी, रिंकू वाल्मीकि, श्रवण चौधरी शिवराम चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।