मेरठ में डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, बचने के लिए विजिलेंस टीम से हाथापाई
मेरठ के रोहटा थाने में तैनात दरोगा को विजलेंस की टीम ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दारोगा ने मुकदमे में नाम निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तारी के दौरान उसने विजलेंस टीम पर हमला भी कर दिया। टीम के सदस्यों से हाथापाई भी की। उसके खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मेरठ में विजिलेंस टीम ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते रोहटा थाने में तैनात दरोगा को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान दरोगा ने विजिलेंस टीम से हाथापाई करते हुए फरार होने का प्रयास किया। आरोपी दरोगा से रिश्वत में ली गई रकम बरामद कर ली गई। विजिलेंस टीम ने कंकरखेड़ा थाने में दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा होने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र स्थित डालमपुर निवासी योगेंद्र की बेटी वंशिका की शादी 18 फरवरी 2024 को आदित्य तोमर पुत्र ओमवीर सिंह आर्य निवासी अर्जुनपुरम कॉलोनी, भोला रोड कंकरखेड़ा से हुई थी। आदित्य हल्द्वानी में बैंक मैनेजर है, जबकि ओमवीर सिंह आर्य सेना में कार्यरत है और तैनाती कोलकाता में है। वंशिका की ओर से रोहटा थाने में 14 मई को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया। पति, सास-ससुर और 12 साल के देवर को नामजद किया गया। मुकदमे में जांच कल्याणपुर चौकी पर तैनात 2023 बैच के दरोगा सनी सिंह को दी गई। दरोगा सनी सिंह ने ओमवीर सिंह से फोन पर संपर्क कर मुकदमे की जानकारी दी। इसके बाद ओमवीर सिंह छुट्टी लेकर मेरठ आए।
दरोगा सनी सिंह, 18 मई को ओमवीर के घर पर अपने साथी के साथ पहुंचा और बयान लिए। 19 मई को दोबारा दरोगा ओमवीर के घर पहुंचा और तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी। कहा रकम मिल जाएगी तो केस में एफआर लगाकर जांच बंद कर दूंगा। डेढ़ लाख रुपये में बात तय हो गई।
ओमवीर सिंह ने विजिलेंस टीम से शिकायत की। विजिलेंस टीम ने केमिकल लगे नोट ओमवीर को दिए और दरोगा को गुरुवार दोपहर शोभापुर चौकी के पास बुलाया। रिश्वत की रकम लेते ही विजिलेंस टीम ने दरोगा सनी सिंह को दबोच लिया। दरोगा ने विजिलेंस टीम से हाथापाई कर फरार होने का प्रयास किया। विजिलेंस टीम के सदस्यों के कपड़े फट गए और चोटिल हो गए। इसके बाद दरोगा को गिरफ्तार कर कंकरखेड़ा थाने लाया गया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी से रकम बरामद दिखाई गई।
एसपी विजिलेंस पूछताछ करने पहुंचीं
एसपी विजिलेंस इंदू सिद्धार्थ इस ट्रैप के बाद खुद कंकरखेड़ा थाने पहुंचीं। पीड़ित से बातचीत की और आरोपी दरोगा से पूछताछ की। आरोपी दरोगा और पीड़ित के बीच व्हाट्सएप कॉल पर बात होती थी, जिसे लेकर साक्ष्य दिए गए हैं। वहीं, एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा को भी रिपोर्ट भेजी गई है। एसएसपी ने मुकदमा होने के बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय कार्रवाई शुरू कराई है।
एसपी विजिलेंस इंदू सिद्धार्थ के अनुसार विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेने वाले दरोगा सनी सिंह को गिरफ्तार किया है। रिश्वत में ली डेढ़ लाख की रकम भी दरोगा से बरामद की है। दरोगा के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी मेरठ को भी रिपोर्ट भेजी है।