patni par bevaphai bjp sabhasad par parivar todane ka aarop laga yuvak ne beech sadak piya ketnashak पत्नी पर बेवफाई, भाजपा सभासद पर परिवार तोड़ने का आरोप लगा युवक ने बीच सड़क पिया कीटनाशक, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newspatni par bevaphai bjp sabhasad par parivar todane ka aarop laga yuvak ne beech sadak piya ketnashak

पत्नी पर बेवफाई, भाजपा सभासद पर परिवार तोड़ने का आरोप लगा युवक ने बीच सड़क पिया कीटनाशक

अपनी पत्नी पर बेवफाई करने और भाजपा के सभासद पर पत्नी को भड़काने का आरोप लगाकर एक युवक ने बीच सड़क कीटनाशक पी लिया। पीआरवी के सिपाहियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया है। उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट में पत्नी और सभासद को लेकर कई बातें लिखी हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, अमरोहा, संवाददाताThu, 22 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी पर बेवफाई, भाजपा सभासद पर परिवार तोड़ने का आरोप लगा युवक ने बीच सड़क पिया कीटनाशक

अमरोहा में बेवफाई कर रही पत्नी को लेकर परेशान युवक ने सुसाइड नोट लिखने के बाद बीच सड़क कीटनाशक का सेवन कर लिया। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने बिना देर किए युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में युवक को मेरठ रेफर कर दिया है। युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने भाजपा के एक सभासद के अलावा एक शिक्षक पर पत्नी को भड़काने और उसे छोड़ने का दवाब बनाने का आरोप लगाया है। आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर करने और पत्नी को अपने पास रखने का भी आरोप लगाया है। मामले में आगे की कार्रवाई से पहले पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी की है। यहां रहने वाले इकबाल नाम के एक युवक ने गुरुवार दोपहर अचानक बागों की धुलाई में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक हलक से नीचे उतरते ही वह बेसुध होकर जमीन पर गिरा गया और देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई। तड़पते हुए देख सहमे स्थानीय लोगों ने सूचना तुरंत डायल-112 को दे दी। मुख्यालय से लोकेशन मिलते ही अगले मिनट में पीआरवी 6201 पर तैनात हेड कांस्टेबल रईसउद्दीन, कांस्टेबल हिमांशु व चालक शुभम फौरन मौके पर पहुंच गए और बिना देरी किए इकबाल को गाड़ी में डालकर अपने साथ जिला अस्पताल ले गए।

ये भी पढ़ें:6 बच्चों की मां भांजे संग फरार, पति ने लगाई एसपी से गुहार, UP में रिश्ते तार-तार

थोड़ी देर में परिजनों के साथ पीछे-पीछे भूड़ चौकी पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। वहीं, हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने इकबाल को फौरन मेरठ रेफर कर दिया। इससे पहले पूछताछ के दौरान पुलिस को युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने पत्नी से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। इसके अलावा शहर निवासी भाजपा के एक सभासद के अलावा एक शिक्षक पर आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

युवक ने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेंबर और शिक्षक होगा जो मेरी पत्नी पर मुझे छोड़ने का दबाव बना रहा है। शिक्षक और पत्नी के बीच फोन पर भी बातचीत होती है। युवक ने पत्नी और शिक्षक की कॉल डिटेल चेक कराने की बात भी लिखी है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |