पत्नी पर बेवफाई, भाजपा सभासद पर परिवार तोड़ने का आरोप लगा युवक ने बीच सड़क पिया कीटनाशक
अपनी पत्नी पर बेवफाई करने और भाजपा के सभासद पर पत्नी को भड़काने का आरोप लगाकर एक युवक ने बीच सड़क कीटनाशक पी लिया। पीआरवी के सिपाहियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया है। उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट में पत्नी और सभासद को लेकर कई बातें लिखी हैं।

अमरोहा में बेवफाई कर रही पत्नी को लेकर परेशान युवक ने सुसाइड नोट लिखने के बाद बीच सड़क कीटनाशक का सेवन कर लिया। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने बिना देर किए युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में युवक को मेरठ रेफर कर दिया है। युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने भाजपा के एक सभासद के अलावा एक शिक्षक पर पत्नी को भड़काने और उसे छोड़ने का दवाब बनाने का आरोप लगाया है। आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर करने और पत्नी को अपने पास रखने का भी आरोप लगाया है। मामले में आगे की कार्रवाई से पहले पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी की है। यहां रहने वाले इकबाल नाम के एक युवक ने गुरुवार दोपहर अचानक बागों की धुलाई में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक हलक से नीचे उतरते ही वह बेसुध होकर जमीन पर गिरा गया और देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई। तड़पते हुए देख सहमे स्थानीय लोगों ने सूचना तुरंत डायल-112 को दे दी। मुख्यालय से लोकेशन मिलते ही अगले मिनट में पीआरवी 6201 पर तैनात हेड कांस्टेबल रईसउद्दीन, कांस्टेबल हिमांशु व चालक शुभम फौरन मौके पर पहुंच गए और बिना देरी किए इकबाल को गाड़ी में डालकर अपने साथ जिला अस्पताल ले गए।
थोड़ी देर में परिजनों के साथ पीछे-पीछे भूड़ चौकी पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। वहीं, हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने इकबाल को फौरन मेरठ रेफर कर दिया। इससे पहले पूछताछ के दौरान पुलिस को युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने पत्नी से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। इसके अलावा शहर निवासी भाजपा के एक सभासद के अलावा एक शिक्षक पर आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
युवक ने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेंबर और शिक्षक होगा जो मेरी पत्नी पर मुझे छोड़ने का दबाव बना रहा है। शिक्षक और पत्नी के बीच फोन पर भी बातचीत होती है। युवक ने पत्नी और शिक्षक की कॉल डिटेल चेक कराने की बात भी लिखी है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।