फटा तिरंगा देख भड़के एसडीएम, बदलने का निर्देश
Mau News - मधुबन के कटघरा शंकर ग्राम पंचायत में शहीद स्मारक परिसर में लगा तिरंगा झंडा फट गया। उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को नया झंडा लगाने का निर्देश दिया। फटा हुआ झंडा...

मधुबन। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक परिसर में लगा तिरंगा झंडा फटने का मामला संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचकर फटे झंडे को देख सम्बंधित अधिकारियों पर भड़क गए। फटे झंडे को उतरवा कर नया तिरंगा झंडा लगाने का सख्त निर्देश ग्राम पंचायत के अधिकारियों को दिया। बताते चलें कि ग्राम पंचायत कटघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक परिसर में क्रांतिवीरों के सम्मान में लगा तिरंगा झंडा पुराना होने के चलते हवा का वेग नहीं सह सका और आंशिक रुप से फट गया। इस मामले को सोशल मीडिया से संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।