दो करोड़ से बनेगी आमजोरिया से धतकिया के बीच सड़क
बिंदापाथर, प्रतिनिधि।आमजोरिया से धतकिया तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने नारियल फोड़कर शिलान्य

दो करोड़ से बनेगी आमजोरिया से धतकिया के बीच सड़क बिंदापाथर, प्रतिनिधि। आमजोरिया से धतकिया तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत आमजोरिया से धतकिया सड़क की स्वीकृति दी गई है। वहीं सड़क के निर्माण के लिए करीब दो करोड़ रूपए की प्राक्कलित राशि निर्धारित है। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा स्थानीय लोगों की ओर से इस सड़क को निर्माण कराने की मांग की जा रही थी। आसापास के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, सड़क कच्ची होने के कारण विशेषकर बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानी होती थी।
आज लोगों की मांग पूरी हुई। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से उनका हमेशा प्रयास रहा है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों कि विकास विभिन्न योजनाओं के माध्यम से की जा रही है। जिसमें मुख्य हैं सड़क, इसलिए हमलोगों की प्रयास है कि हर गांव को पक्की सड़क से जोड़े।मौके पर पार्टी के फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, नाला विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हांसदा, नदियानंद सिंह, मारुति सिंह, बमभोला सिंह, प्रसेनजीत सिंह, आदिनाथ यादव, शुकलाल बेसरा, विनोद सोरेन, नरसिंग सोरेन आदि उपस्थित थे। फोटो बिंदापाथर 01:आमजोरिया से धतकिया सड़क का शिलान्यास करते विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।