नगरी गांव के बढ़ई टोला में शोभा की वस्तु बनी जलमीनार,महिलाएं एक किलोमीटर दूरी से पानी ढोकर लाने को विवश
कुंडहित, प्रतिनिधिजल जीवन मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र के नगरी गांव के बढ़ई टोला में बने जलमीनार से घरों तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण काफी परेशान है।

नगरी गांव के बढ़ई टोला में शोभा की वस्तु बनी जलमीनार,महिलाएं एक किलोमीटर दूरी से पानी ढोकर लाने को विवश कुंडहित, प्रतिनिधि जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र के नगरी गांव के बढ़ई टोला में बने जलमीनार से घरों तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण काफी परेशान है। इस टोले की महिलाओं को पीने का पानी लाने के लिए लगभग की 01 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। करीब दो साल पहले नगरी गांव के बढ़ई टोला में बना जलमीनार से ग्रामीणों को सिर्फ एक ही महीने पानी मिला। इसके बाद नल से जल निकलना बंद हो गया और जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
ग्रामीणों द्वारा द्वारा जलसहिया से लेकर विभागीय अधिकारियों तक को कई बार सूचना दी गई। लेकिन दो साल गुजर जाने के बाद भी अब तक जलमीनार की मरम्मत नहीं हो पाई है। ग्रामीण कहते हैं कि निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितता का खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही संवेदक एवं विभाग की मनमानी के कारण सरकार का हर घर नल से जल पहुंचाने का दावा फिसड्डी साबित हो रहा है। मौके पर ग्रामीण सरिता मिस्त्री, शांति मिस्त्री, बिलोखी मिस्त्री, सावित्री मिस्त्री, कल्याणी मिस्त्री, लाटू रानी मिस्त्री, फुलेश्वरी मिस्त्री, लखन गोराई दयामय मंडल, निमाई गोराई आदि ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत दो साल पहले जलमीनार का निर्माण हुआ। लेकिन एक महीना चलने के बाद जलमीनार बंद हो गया। इस बाबत जलसहिया को सूचित किया गया। साथ ही संवेदक को भी कॉल कर जानकारी दी गई। लेकिन अभी तक जलमीनार की मरम्मत नहीं हो पाई है। कहा कि हम लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कत होती है। बहुत दूर से पीने के पानी लाना पड़ता है। इस बाबत विभाग का पक्ष जानने के लिए कनीय अभियंता को दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया। लेकिन संपर्क हो नहीं पाने के कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है। फोटो कुंडहित 01: नगरी गांव के बढ़ई टोला में बंद पड़े जलमीनार के समीप विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।