Coronavirus strikes again in NCR, 3 patients found positive in gurugram and faridabad NCR में फिर कोविड-19 की दस्तक, 3 मरीजों में मिला कोरोना वायरस, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsCoronavirus strikes again in NCR, 3 patients found positive in gurugram and faridabad

NCR में फिर कोविड-19 की दस्तक, 3 मरीजों में मिला कोरोना वायरस

एनसीआर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। गुरुग्राम में करीब ढाई साल बाद दो मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं, फरीदाबाद में भी एक मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित मिला है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम/फरीदाबाद। हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on
NCR में फिर कोविड-19 की दस्तक, 3 मरीजों में मिला कोरोना वायरस

एनसीआर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में करीब ढाई साल बाद बुखार से पीड़ित दो मरीजों की जांच करने पर उनमें कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं, फरीदाबाद में भी एक मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित मिला है।

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना से संक्रमित होने वालों में सेक्टर-52 निवासी 31 वर्षीय महिला और सेक्टर-70 निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। राहत की बात यह है कि बुजुर्ग के साथ परिवार में रहने वाले सदस्यों की जांच में उनमें से किसी में भी कोविड का संक्रमण नहीं मिला है। सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। बुजुर्ग की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं 31 वर्षीय महिला अपने दोस्त के साथ रहती है और वह मुंबई से घूमकर आई है। दोनों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में चल रहा है। दोनों मरीजों के सैंपल को जांच के लिए लैब में भी भेजा जाएगा, जिसमें संक्रमण के वेरिएंट के बारे में पता लगाया जाएगा।

जांच करवाने पर हुई पुष्टि : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 31 वर्षीय महिला हाल ही में मुंबई से यात्रा करके लौटी थी। उन्हें बुखार और कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

डरिए नहीं, सावधान रहिए

स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है। उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दोनों की हालत स्थिर है और उन्हें आवश्यक डॉक्टरी सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच शुरू कर दी गई है, ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज

● डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जे.पी. राजलीवाल ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के लक्षणों, जैसे बुखार, खांसी, या सांस लेने में तकलीफ हो तो जांच करवाएं।

● मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे एहतियाती उपायों का पालन करने की भी सलाह दी गई है।

● स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील भी की गई। जरूरत पड़ने पर नागरिक अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया जाएगा, ताकि समय पर इलाज हो सके।

फरीदाबाद में भी एक मरीज में हुई है पुष्टि

फरीदाबाद में भी एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 28 वर्ष युवक वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम से परेशान था। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है। बुखार से पीड़ित युवक डॉक्टरी सलाह के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गया था। डॉक्टरों ने कोरोना की जांच कराई थी। उसकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम आई थी। पीड़ित युवक एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। पिछले कुछ दिनों से उसे वायरल बुखार, सर्दी, खांसी जुकाम की शिकायत थी। जेएन-1 को कोरोना का नया वेरिएंट बताया जा रहा है।

उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मरीज की हालत में लगातार सुधार आ रहा है और जिलेवासियों को भी बिल्कुल घबराने की आवश्यकता नहीं है। अभी सब कुछ स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि बीके अस्पताल में दोबारा से कोरोना जांच भी शुरू होगी।