28 को संविधान बचाओ रैली आयोजित करेगी कांग्रेस पार्टी
सिमडेगा में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने 28 मई को सरना स्थल फरसा बेड़ा में संविधान बचाओ रैली का आयोजन करने की घोषणा की। उन्होंने केंद्र सरकार के संविधान पर हमलों...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमिटि की बैठक गुरुवार को परिसदन भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। बैठक में जिले के दोनों कांग्रेस विधायक उपस्थित थे। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 28 मई को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरना स्थल फरसा बेड़ा में संविधान बचाओ रैली आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इसे ऐतिहासिक आयोजन करने के लिए पार्टी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान पर लगातार योजनावद्ध तरीके से हमला कर रही है, आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ रैली में जातिगत जनगणना की सच्चाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा ताकि आम लोगों तक पूरा सच सामने आ सके।
बैठक में भूमि क्रय हेतू जमा राशि पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक भूषण बड़ा, नमन विकसल कोंगाडी, जोनसन मिंज, जोसिमा खाखा, प्रदीप केसरी, मनोज जयसवाल, सामरोम पॉल टोपनो, तिलका रमण, सीमा सीता एक्का, समी आलम, फ्रांसिस बिलुंग, अमित डुंगडुंग, रणधीर रंजन, बिपिन पंकज मिंज, अजित लकड़ा, नवीन तिर्की, प्रेम दास, असफाक आलम, श्यामलाल प्रसाद, सुनील खड़िया, सुरेश द्विवेदी, नवीन कुल्लू, तजमुल अहमद, अमर टोपनो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।