Illegal Land Occupation of Pond and Grazing Ground in Lambhua Urgent Action Requested सुलतानपुर-घर बनाकर तालाब का अस्तित्व समाप्त करने का आरोप, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsIllegal Land Occupation of Pond and Grazing Ground in Lambhua Urgent Action Requested

सुलतानपुर-घर बनाकर तालाब का अस्तित्व समाप्त करने का आरोप

Sultanpur News - लंभुआ के नौगवां तुलीपुर में हरिकेश कुमार ने प्रमुख सचिव राजस्व को पत्र भेजकर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि तालाब की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध निवास बना लिया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 23 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-घर बनाकर तालाब का अस्तित्व समाप्त करने का आरोप

लंभुआ, संवाददाता। तालाब एवं चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रमुख सचिव राजस्व को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के नौगवां तुलीपुर निवासी हरिकेश कुमार ने प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि उसके गांव में तालाब की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से अपना निवास बना रखा है। जिससे तालाब का अस्तित्व समाप्त हो गया है। जबकि तालाब की जमीन पर किसी को कब्जा करने का अधिकार नहीं है। प्रमुख सचिव राजस्व को बताया गया कि तहसील प्रशासन को इस बारे में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया।

लेकिन तहसील कर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और तालाब पर कब्जा होने दिया। इसके अलावा गांव में मौजूद चारागाह की जमीन पर भी कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।