Vat Savitri की पूजा में सूट पहनें या साड़ी, इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
Vat Savitri 2025: वट सावित्री की पूजा का सुहागिन महिलाओं के लिए खास महत्व होता है। तपती गर्मी में सज धज कर रेडी होना मुश्किल लगता है और आप किसी हल्के-फुल्के सूट को पहनना चाहती हैं। तो देख लें साड़ी या सूट, किस तरह रेडी होना दिखाएगा खूबसूरत।

वट सावित्री की पूजा सुहागिनों के लिए बेहद खास होती है। इस साल 26 मई दिन सोमवार को ये पूजा की जाएगी। वट सावित्री के साथ ही इस दिन सोमवती अमावस्या का भी प्रभाव है। ऐसे में ये पूजा और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगी। वैसे तो हर साल सुहागिन महिलाएं इस पूजा को करती हैं। लेकिन नई शादीशुदा महिलाओं के लिए ये पूजा और भी ज्यादा स्पेशल होती है। सास या घर की बड़ी सुहागिन महिला के साथ वो वट सावित्री की पूजा में पूरे 16 श्रृंगार के साथ शामिल होती है। अगर आप इस बार पूजा में सूट या साड़ी में से कुछ एक चुनना चाहती हैं तो इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

पीली साड़ी पहनें
वट सावित्री की पूजा दिन में पेड़ के नीचे होगी। ऐसे में हैवी कपड़े पहनने से गर्मी और बेचैनी महसूस हो सकती है। इस तरह ही लाइटवेट कलरफुल साड़ियां ट्रेडिशनल लुक देने के साथ ही पहनने में भी आराम महसूस कराएंगी। पीले रंग की साड़ी के साथ बालों में जूड़ा और ज्वैलरी को मैच कर लें।

पेस्टल कलर का सूट चुनें
वैसे तो पूजा में सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। लेकिन गर्मी को देखते हुए आप सफेद के साथ इस तरह के लाल, पीले, ऑरेंज शेड और फूलों वाले कुर्ते को चुन सकती हैं। साथ में लाइटवेट नेट की चुनरी सिर पर रखना भारी नहीं पड़ेगा और पूजा करना आसान हो जाएगा। बस ध्यान रहे कि साथ में मेकअप को डार्क जरूर रखें।

लाल रंग की बंधेज साड़ी चुनें
बंधेज या चुनरी पैटर्न वाली साड़ी पूजा के मौके के लिए परफेक्ट होती है। नॉर्थ इंडिया में शादीशुदा महिला के पास इस तरह की चुनरी पैटर्न साड़ी जरूर होती है। आप चाहें तो लाइटवेट और लाल रंग की बंधेज साड़ी को पूजा के वक्त पहनें। साथ में मेकअप और ज्वैलरी को लाइट रखें। जिससे गर्मी परेशान ना करें।

स्लीवलेस कुर्ता पहनें
गर्मी ज्यादा लगती है तो सिल्क पैटर्न या फिर हैवी वर्क वाले कुर्ते को स्लीवलेस स्टिच करवाकर पहनें। ये ट्रेडिशनल होने के साथ ही गर्मी से भी बचाएगा। साथ में गर्मी से बचने के लिए बालों में चोटी बनाएं और गोल्डन गोटे से लपेट लें। तो ये स्टाइलिश और ट्रेंडी हेयरस्टाइल में कन्वर्ट हो जाएगा।

नई नवेली दुल्हन के लिए टिप्स
नई शादी हुई है और पहली बार वट सावित्री की पूजा के लिए रेडी होना है तो नेट फैब्रिक की साड़ी चुनें। या फिर जिसमे केवल बॉर्डर हैवी हो और पूरी साड़ी पर वर्क कम से कम हो। जिसे आसानी से पहनकर पूजा की जा सके। पिंक या हल्के कलर की साड़ी भी ट्रेडिशनल लुक देगी। साथ में बालों को बांधकर गजरा लगा लें। जिससे गर्मी से भी बची रहें।

हैवी दुपट्टा लें
सूट पहनकर ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो किसी भी प्लेन डिजाइन के कुर्ते के साथ दुपट्टे को हैवी लें। हैवी दुपट्टा आपके पूरे लुक को एकदम से ट्रेडिशनल बना देगा। साथ ही लो मेसी बन और ईयररिंग्स कैरी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।