Central Energy Minister Assures Support to Himachal Pradesh for Hydropower Projects बीबीएमबी बोर्ड में हिमाचल से स्थायी सदस्य नियुक्त हो : सुक्खू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCentral Energy Minister Assures Support to Himachal Pradesh for Hydropower Projects

बीबीएमबी बोर्ड में हिमाचल से स्थायी सदस्य नियुक्त हो : सुक्खू

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया शिमला, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
बीबीएमबी बोर्ड में हिमाचल से स्थायी सदस्य नियुक्त हो : सुक्खू

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया शिमला, एजेंसी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की। सुक्खू ने बैठक में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में हिमाचल प्रदेश से एक स्थायी सदस्य नियुक्त करने की वकालत की। खट्टर ने सुक्खू को केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सुक्खू ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से बकाया राशि जारी करने का मुद्दा भी उठाया तथा हिमाचल प्रदेश के हितों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) तथा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू) द्वारा संचालित जलविद्युत परियोजनाओं में राज्य की मुफ्त बिजली हिस्सेदारी में वृद्धि करने का भी आग्रह किया, विशेष रूप से उन परियोजनाओं में जहां लागत पहले ही वसूल की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, इसलिए इसके उचित बकाये की भी रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “चूंकि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने जल विद्युत उत्पादन के माध्यम से जबरदस्त प्रगति की है, लेकिन हिमाचल प्रदेश को उसका उचित हक नहीं मिला है।” बैठक के दौरान सुक्खू ने बैरा स्यूल परियोजना को राज्य को सौंपने की लंबे समय से लंबित मांग पर भी चर्चा की, जिसका निर्माण 1980-81 में हुआ था। सुक्खू ने एसजेवीएनएल की लुहरी, सुन्नी और धौला सिद्ध परियोजनाओं के साथ-साथ एनएचपीसी की डुग्गर परियोजना को राज्य को सौंपने को सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की लागत का आकलन अभी चल रहा है। मुख्यमंत्री ने जाठिया देवी टाउनशिप के विकास के लिए केंद्रीय निधि जारी करने की मांग रखी और शहरी विकास विभाग के तहत चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सीएम सुक्खू को केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।