Major Roads in Sant Kabir Nagar in Ruins Urgent Repairs Needed बदहाल सड़कें बरसात में बनेंगी मुसीबत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMajor Roads in Sant Kabir Nagar in Ruins Urgent Repairs Needed

बदहाल सड़कें बरसात में बनेंगी मुसीबत

Deoria News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 23 May 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
बदहाल सड़कें बरसात में बनेंगी मुसीबत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की कई प्रमुख सड़कें पूरी तरह से बदहाल हैं। यदि इन्हें जल्द से जल्द ठीक नहीं कराया गया तो बरसात के समय में राहगीरों के लिए ये सड़कें मुसीबत बनेंगी। गुरुवार को हुई हल्की बरसात में ही इन सड़कों की पोल खुलकर सामने आ गई। जिला मुख्यालय की सड़कों पर भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है। शहर के विधियानी मार्ग, बंजरिया मार्ग सहित कई सड़कें इतनी जर्जर हो गई हैं कि पैदल चलना कठिन है। इन सड़कों के निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन उसके बाद भी इसपर काम नहीं शुरू हो सका है।

जिले में छह दर्जन से अधिक ऐसी सड़कें हैं जो पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं। नगर पालिका क्षेत्र का सबसे प्रमुख मार्ग खलीलाबाद धनघटा मार्ग से विधियानी होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला है। यह सड़क पिछले काफी दिनों से बदहाल पड़ी है। दिन प्रतिदिन इसके गड्ढे बड़े होते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि बरसात होने पर इससे पैदल भी लोग नहीं चल पा रहे हैं। इस सड़क से हर रोज सैकड़ों बड़े वाहन भी गुजरते हैं। इसके अलावा शहर में जाने वाले ज्यादातर लोग इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन जाने के लिए भी लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। सड़क की बदहाली को लेकर हर कोई परेशान हैं। स्थिति यह है कि नपा प्रशासन ने कुछ समय पूर्व ईंट और मिट्टी डालकर गड्ढों को भरवाया था। लेकिन चंद महीने में ही स्थिति फिर जस की तस हो गई। वर्तमान समय में सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही नजर आ रहे हैं। --------------- बंजरिया मार्ग भी है पूरी तरह से बदहाल शहर के बैंक चौराहा से बंजरिया होते हुए गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग को को जोड़ने वाली सड़क भी बदहाल हो गई है। स्थिति यह है कि यह भी मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया है। इस पर इतने बड़े गड्ढे बन गए हैं कि लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई चार पहिया वाहन इन गड्ढों के कारण क्षतिग्रस्त भी हो जा रहे हैं। इस मार्ग पर कई प्रमुख दुकानें, विद्यालय और हॉस्पिटल भी हैं। इस कारण यहां पर भीड़ भी अधिक रहती हैं। लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही है। --------------------- बंजरिया से मेंहदावल रोड को जोड़ने वाली सड़क उखड़ी शहर के बंजरिया मोहल्ले से मेंहदावल रोड को जोड़ने वाली मीट मंडी रोड बदहाल हो गई है। बंजरिया से आगे बढ़ते ही इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन बन गए हैं। यहां पर बिना बारिश के मौसम में भी नालियों का गंदा पानी उफनाया रहता है। यहां से लेकर मीट मंडी व उसके आगे तक जगह-जगह गड्ढे बने हैं। इन गड्ढों को ईंट का रोड़ा डालकर पाटा गया है। इस पर आने जाने वाले हिचकोले खाते जाते हैं। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से सटकर स्कूल भी स्थापित हैं। इन स्कूलों को जाने वाले बच्चे भी बदहाल सड़क से परेशान होते हैं। गड्ढों में पानी भर जाने पर और भी समस्या का सामना करना पड़ता है। ----------------------------------- दस वर्ष से बदहाल है सड़क धनघटा तहसील क्षेत्र के लोहरैया से बनकटा मार्ग कई वर्षों से जर्जर है। इसके निर्माण को लेकर सड़क के ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। इसके लिए प्रदर्शन भी किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ है। लोहरैया बनकटा मार्ग प्रमुख सड़क है। यह जिले को गोरखपुर जनपद से जोड़ती है। बनकटा में पुल बन जाने के बाद से ही इस सड़क पर वाहनों का आवागमन काफी अधिक बढ़ गया है। इस मार्ग से गोरखपुर शहर की दूरी कम हो जाती है। लेकिन यह मार्ग पिछले करीब 10 वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। इस कारण अब यह सड़क नहीं रह गई है, केवल गड्ढे ही गड्ढे हैं। लोहरैया से बनकटा घाट की दूरी करीब चार किमी है। इस सड़क से टाड़ा, खजूरटिकरा, कोड़री, बंतवार, शाहपट्टी, मइली,भरतपुरा, फुलुई, सरावघाट आदि गांव के लगभाग लाखों लोगो के आलावा गोरखपुर जनपद के बनकटा, दुघरा, रकौली महादेव बाजार के आस-पास के लोग भी इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे लोगों में काफी आक्रोश भी व्याप्त है। आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती हैं। ऑटो तो कई बार पलट जाते हैं। कई लोग इस मार्ग पर गिरकर चुटहिल भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क के निर्माण की मांग किया है। ------------------ पौली क्षेत्र की सड़कें भी बदहाल पौली क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की सूरत बिगड़ गई है। आलम यह है कि अब कुछ मार्गों पर तो कदम-कदम पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण न केवल वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, दुर्घटना होने का अंदेशा भी लगातार वाहन चालकों में बना रहता है। ब्लाक मुख्यालय पौली को जोड़ने वाली पीएम सड़क पौली महुली मार्ग अपनी बदहाली बयां कर रही है। लगभग आठ वर्ष पूर्व जब इस पौली महुली मार्ग का पीएम सड़क योजना के तहत निर्माण कराया गया। पीएम योजना के तहत इस सड़क बनने से द्वाबा क्षेत्र के खास कर पौली ब्लाक क्षेत्र के लोगों के लिए ब्लाक मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक का सफर काफी आसान हो गया था। सड़क निर्माण काल से चंद वर्षों में ही जर्जर अवस्था में पहुंच गई। क्षेत्रवासियों के अनुसार मानक विहीन सड़क निर्माण होने से सड़क पर दर्जनों गड्ढे बन गए हैं। जिससे राहगीर गिर कर घायल हो जाते हैं। मरम्मत के नाम केवल खाना-पूर्ति ही की गई। एक माह पूर्व मरम्मत के नाम पर सड़क के किनारे गिट्टी गिरा कर छोड़ देने से राहगीरों को और परेशानी उठानी पड़ रही है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि जनपद की तमाम सड़कों के मरम्मत और निर्माण का काम चल रहा है। जो बची हैं उसे भी बरसात से पहले ठीक करा लिया जाए इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सांसद लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने कहा कि जनपद की तमाम सड़कें बदहाल हैं। गड्ढा मुक्ति का दावा पूरी तरह से फेल है। सड़कों की बदहाली को लेकर शासन को पत्र लिखा जाएगा। इसके अलावा सदन में भी इसकी आवाज उठाई जाएगी। जिले की वर्तमान समय में यह सबसे बड़ी समस्या है। इसे दूर कराने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।