फ्रिज का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। खाने को फ्रेश रखना हो या ठंडी-ठंडी बर्फ जमाकर खाना हो, फ्रिज ने बहुत सी चीजें को आसान बना दिया है। फ्रिज अक्सर रसोई में रखा रहता है और कई बार जगह का जुगाड़ करते-करते हम उसके आसपास ऐसी चीजें रख देते हैं, जो फ्रिज को खराब कर सकती हैं। ये चीजें फ्रिज की कूलिंग को कम करने और कंप्रेसर पर एक्स्ट्रा दवाब डालने का काम कर सकती हैं। ऐसे में अगर आपका बिल ज्यादा आ रहा है, फ्रिज बार-बार खराब हो रहा है या उसकी कूलिंग वीक हो गई है; तो हो सकता है आपकी ये गलतियां जिम्मेदार हों।
रसोई में कई लोग फ्रिज के पास ही माइक्रोवेव ओवन रखने की गलती करते हैं। ये आदत भी आपके फ्रिज के लिए डैमेजिंग हो सकती है। दरअसल माइक्रोवेव जब इस्तेमाल में होता है, तो ये हीट जेनरेट करता है। इस हीट की वजह से फ्रिज के कंप्रेसर पर दबाव पड़ सकता है। ऐसे में कूलिंग भी ढंग से नहीं हो पाती है और फ्रिज भी असामान्य रूप से गर्म हो जाता है।
कई बार रसोई में ज्यादा जगह ना होने की वजह से फ्रिज बिल्कुल गैस के पास ही रख दिया जाता है। गैस की हीटिंग का असर फ्रिज की कूलिंग पर भी पड़ता है। गैस बार-बार जलने की वजह से फ्रिज का टॉप गर्म हो जाता है, जिससे फ्रिज का कंप्रेसर ओवरवर्क करना शुरू कर देता है।
फ्रिज के बगल में या टॉप पर प्लास्टिक के डब्बे या क्रेट नहीं रखने चाहिए।ये भी फ्रिज की नेचुरल वेंटिलेशन को ब्लॉक करते हैं। एयरफ्लो ब्लॉक होने की वजह से फ्रिज ओवरहीट होने लगता है और सिस्टम स्लो हो जाता है। खासतौर से फ्रिज की बैक साइड पर किसी तरह की ब्लाकेज ना हो, ये जरूर चेक कर लेना चाहिए।
लोग अक्सर फ्रिज को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए कपड़े या प्लास्टिक शीट से कवर कर देते हैं। इस वजह से भी फ्रिज की वेंटिलेशन पर असर पड़ सकता है। दरअसल कवर की वजह से फ्रिज का टॉप ब्लॉक हो जाता है, जहां से गर्म हवा बाहर निकलती है। इस वजह से फ्रिज की कूलिंग पर भी असर पड़ सकता है।
कई बार लोग फ्रिज के आसपास या टॉप में एक्सटेंशन बोर्ड लगा देते हैं, जिससे वो मिक्सर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चला लेते हैं। जबकि फ्रिज की हाई वोल्टेज की वजह से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिस्टर्ब हो सकता है। कहीं से पानी वगैरह गिर जाए या मॉइश्चर कलेक्ट हो जाए, तो शॉर्ट सर्किट का खतरा भी हो सकता है।
फ्रिज के आसपास डस्टबिन रखने के कई नुकसान हो सकते हैं। फ्रिज से निकलने वाली गंदी स्मेल, मॉइश्चर और बैक्टीरिया फ्रिज में एंटर हो सकते हैं और खाने को दूषित कर सकते हैं। वहीं डस्टबिन रखा होने की वजह से फ्रिज के पास गंदा और नमी भरा वातावरण बन जाता है, जिस वजह से कंप्रेसर ओवरवर्क कर सकता है।