Aissee result sainik school result 2025 declared exams.nta.ac.inAISSE Aissee 2025 result: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, ई-काउंसलिंग के बारे में भी जान लें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Aissee result sainik school result 2025 declared exams.nta.ac.inAISSE

Aissee 2025 result: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, ई-काउंसलिंग के बारे में भी जान लें

Aissee 2025 result: एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने सैनिक स्कूल कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
Aissee 2025 result:  सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, ई-काउंसलिंग के बारे में भी जान लें

एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने सैनिक स्कूल कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) की फाइनल आंसर-की जारी कर दी थी। एनटीए ने साफ किया है कि सैनिक स्कूल और नए सैनिक स्कूलों में एडमिशन केवल सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाली ई-काउंसलिंग के जरिए से ही होगा। छात्रों को एडमिशन के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे योग्यता प्रमाण पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन काउंसलिंग के समय दिखाने होंगे। आपको बता दें कि सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए करती है. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा साल में एक बार होती है।

कुल 42 सवाल ड्राप किए गए
इस बार कक्षा 6 की फाइनल आंसर की से 32 प्रश्न हटा दिए गए हैं, वहीं कक्षा 9 से 10 प्रश्न को हटाया गया है। यानी दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्रों से कुल 42 प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन शनिवार 5 अप्रैल 2025 को देश के 190 शहरों में पेन और पेपर मोड में किया गया था।

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए 6 मई को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 7 मई थी। एआईएसएसईई के जरिए देश भर के प्रमुख 33 सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 व 9 में दाखिला होगा। इसके अलावा एआईएसएसईई 2025 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सभी नए सैनिक स्कूलों के लिए कक्षा 6 और अनुमोदित 17 नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 9 में प्रवेश को कवर करता है, जिन्होंने 2022-23 से अपना शैक्षणिक सत्र शुरू किया है।