शिक्षक को रोडरेज में कार से कुचलने का प्रयास
शालीमार गार्डन में एक शिक्षक की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर कार सवार चार युवकों ने शिक्षक के साथ मारपीट की और उन्हें कुचलने की कोशिश की। घटना 19 मई की रात हुई, जिसमें शिक्षक घायल हो...

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में शिक्षक की स्कूटी में कार ने टक्कर मार दी। विरोध पर कार सवार चारों युवकों ने मारपीट के बाद शिक्षक को कार से कुचलने का प्रयास किया। कार का पहिया पैर पर चढ़ने शिक्षक घायल हो गए। 19 मई को देर रात की घटना में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही। न्यू करहेड़ा में रहने वाले अमित बंसल ट्यूशन पढ़ाते हैं। वह 19 मई को देर रात पौने 11 बजे ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे। अमित ने बताया कि करनगेट पुलिस चौकी के पास सड़क पार करने के लिए रुके, तभी पीछे से आई कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
विरोध पर कार से चार युवक निकले और उन्हें पीट दिया। हंगामा होने पर आरोपियों ने उन्हें कार से कुचलने का प्रयास किया। गनीमत रही कि वह बच गए, लेकिन कार का पहिया उनके पैर के ऊपर से गुजर गया। आरोप है कि आरोपी शराब के नशे में थे। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कार नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।