Interfaith Solidarity Muslim Family Shares Wedding Hall with Hindu Family Amid Rain हिंदू और मुस्लिम जोड़े ने एक ही हॉल में शादी रचाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInterfaith Solidarity Muslim Family Shares Wedding Hall with Hindu Family Amid Rain

हिंदू और मुस्लिम जोड़े ने एक ही हॉल में शादी रचाई

पुणे में एक मुस्लिम परिवार ने बारिश के कारण शादी की रस्मों में खलल पड़ने की आशंका के बीच एक हिंदू परिवार की मदद की। उन्होंने अपने वलीमा समारोह के हॉल का उपयोग करने की इजाजत दी। दोनों परिवारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
हिंदू और मुस्लिम जोड़े ने एक ही हॉल में शादी रचाई

पुणे, एजेंसी। बारिश से शादी की रस्मों में खलल पड़ने की आशंका के बीच एक मुस्लिम परिवार एक हिंदू परिवार की मदद को आगे आया और उसके साथ शादी का हॉल साझा किया। पुणे के वानवोरी इलाके के एक हॉल में मंगलवार शाम एक मुस्लिम जोड़े का वलीमा आयोजित किया जा रहा था। पास के लॉन में संस्कृति कवाडे पाटिल और नरेंद्र की शादी की रस्में शाम 6.56 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अचानक बारिश होने लगी। यह देखकर हिंदू परिवार को बारिश के कारण रस्मों में खलल पड़ने की चिंता सताने लगी। गलांडे पाटिल परिवार के एक सदस्य ने बताया कि विवाह स्थल के आसपास अफरातफरी मची थी।

पास में ही एक हॉल में वलीमा समारोह का आयोजन हो रहा था। हमने काजी परिवार से सप्तपदी की रस्म के लिए कुछ देर उस हॉल का इस्तेमाल करने की इजाजत देने का अनुरोध किया। मुस्लिम परिवार फौरन मदद के लिए तैयार हो गया और स्टेज खाली कर दिया। उन्होंने कहा, यहां तक कि उनके मेहमानों ने भी स्टेज पर रस्मों से जुड़ी तैयारियां करने में हमारी मदद की। रस्में एक-दूसरे की परंपराओं के लिए पूरे सम्मान के साथ अदा की गईं। साथ में भोजन किया गलांडे पाटिल परिवार के सदस्य के मुताबिक, रस्में पूरी होने के बाद दोनों परिवारों और उनके मेहमानों ने साथ में भोजन का लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि नवविवाहित मुस्लिम जोड़े माहीन और मोहसिन काजी ने स्टेज पर नरेंद्र और संस्कृति के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।