Boycott of Turkey, Azerbaijan brightens fortunes of these Muslim countries, what is new destination of Indian tourist तुर्की, अजरबैजान के बॉयकॉट से इन मुस्लिम देशों की चमकी किस्मत, भारतीय पर्यटकों की नई पसंद क्या?, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBoycott of Turkey, Azerbaijan brightens fortunes of these Muslim countries, what is new destination of Indian tourist

तुर्की, अजरबैजान के बॉयकॉट से इन मुस्लिम देशों की चमकी किस्मत, भारतीय पर्यटकों की नई पसंद क्या?

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हुए चार दिनों के सैन्य संघर्ष में तुर्की ने न केवल पाकिस्तान को ड्रोन देकर मदद की थी बल्कि पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के भारतीय बलों के कदम की आलोचना भी की थी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
तुर्की, अजरबैजान के बॉयकॉट से इन मुस्लिम देशों की चमकी किस्मत, भारतीय पर्यटकों की नई पसंद क्या?

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्की और समर्थन करने वाले अजरबैजान के पर्यटन स्थलों का भारतीय बहिष्कार कर रहे हैं और लगातार अपने टिकट कैंसल करवा रहे हैं। इसके साथ ही लोग गर्मी की छुट्टियों के लिए नए गंतव्यों की तलाश कर रहे हैं। इस सिलसिले में कज़ाकिस्तान, मिस्र, जॉर्डन, जॉर्जिया और आर्मेनिया जैसे देश भारतीय पर्यटकों के लिए नए विकल्प बनकर उभरे हैं।

पर्यटन उद्योग के जानकारों के मुताबिक, कुछ लोग दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों मसलन, इंडोनेशिया, वियतनाम और कंबोडिया के लिए भी जानकारी जुटा रहे हैं लेकिन इस समय वहां का गर्म मौसम कुछ के लिए अड़चनें पैदा कर रहा है तो कुछ को वीजा फ्री इंट्री लुभा रहा है। दूसरी तरफ ठंडी जलवायु होने के बावजूद यूरोपीय देश इस स्थिति का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं क्यों कि वहां वीजा मिलने में कठिनाई आ रही है।

जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन जाने में वीजा की अड़चन

विशेषज्ञों के मुताबिक, भारतीय नागरिकों के लिए सबसे लोकप्रिय शेंगेन देश जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन रहे हैं लेकिन वहां वीज़ा अपॉइंटमेंट के लिए कई महीनों तक इंतजार करना पड़ता है। इसलिए मौजूदा गर्मियों की छुट्टियों के मौसम में वहां जाना मुश्किल लग रहा है। ऐसी परिस्थितियों में भारतीय पर्यटकों ने मध्य एशियाई देशों की तरफ अपना रुख कर लिया है।

10 दिनों में 42 फीसदी की गिरावट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में वीज़ा प्रोसेसिंग प्लेटफ़ॉर्म एटलिस के हवाले से कहा गया है कि पिछले 10 दिनों में, जब से तुर्की और अज़रबैजान ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर पाकिस्तान के समर्थन में आए हैं, तब से इन दोनों देशों के लिए वीज़ा आवेदनों में भारी गिरावट आई है। एटलिस के मुताबिक, तुर्की और अजरबैजान के लिए वीजा आवेदनों में 42 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

इन मुस्लिम बहुल मुल्कों की तरफ झुकाव

एसटीआईसी ट्रैवल ग्रुप के चेयरमैन और इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के अध्यक्ष सुभाष गोयल के मुताबिक, बदले भू-राजनीतिक परिस्थितियों में भारतीय पर्यटकों की पसंद तुर्की की जगह इस्लामिक देश मिस्र और जॉर्डन हो गई है, जबकि अजरबैजान की तुलना में लोग अब आर्मेनिया और जॉर्जिया को प्राथमिकता दे रहे हैं। कुछ लोग मुस्लिम बहुल कजाकिस्तान भी जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से आतंकवाद का समर्थन बंद करने को कहो, भारत ने तुर्की को भी सुना डाला
ये भी पढ़ें:जो पाकिस्तान को हथियार दे, उसे भारत में टेंडर क्यों; MP सरकार पर भड़की कांग्रेस
ये भी पढ़ें:खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे… छिना काम तो कमेंटेटर पर भड़की सेलेबी; भेजा नोटिस
ये भी पढ़ें:न नोटिस,न चेतावनी; रोजी-रोटी का सवाल है मीलॉर्ड, HC में बिलबिलाई तुर्की की कंपनी

कहां-कहां कितने मुसलमान

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुमान के अनुसार, कजाकिस्तान में 71% आबादी इस्लाम धर्म मानने वाली है। वहीं, मिस्र की धार्मिक संरचना में भी मुस्लिम सबसे आगे हैं। मिस्र की विवादित 2006 की जनगणना के अनुसार, लगभग 94.9% मिस्रवासी मुस्लिम, 5.1% ईसाई और 1% से भी कम अन्य धर्मों के अनुयायी के रूप में पहचाने जाते हैं। जॉर्डन भी सुन्नी इस्लाम प्रमुख देश है। देश की आबादी में मुसलमानों की संख्या लगभग 97.2% है। उनमें से कुछ शिया भी हैं। वहीं जॉर्जिया और आर्मेनिया में ज्यादातर लोग ईसाई हैं, जिनमें से अधिकांश अर्मेनियाई अपोस्टोलिक चर्च के सदस्य हैं।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।