Sonebhadra Bar Associations Plan Welfare Trust for Advocates अधिवक्ताओं के लिए बनाए जाएंगे अधिवक्ता कल्याण न्यास, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonebhadra Bar Associations Plan Welfare Trust for Advocates

अधिवक्ताओं के लिए बनाए जाएंगे अधिवक्ता कल्याण न्यास

Sonbhadra News - सोनभद्र में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और सोनभद्र बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई। इसमें अलग-अलग अधिवक्ता कल्याण न्यास बनाने का निर्णय लिया गया। इस न्यास के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 22 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं के लिए बनाए जाएंगे अधिवक्ता कल्याण न्यास

सोनभद्र, संवाददाता। अधिवक्ता के आर्थिक सहयोग के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व सोनभद्र बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष भोला सिंह यादव के अध्यक्षता में हुई। जिसमें अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दोनों बार अलग-अलग अधिवक्ता कल्याण न्यास बनने पर विचार विमर्श किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए अधिवक्ता कल्याण न्यास का गठन एक दूरदर्शी एवं अधिवक्ताओं के हित में है। कहा कि जहां अधिवक्ताओं की बात होती है वहां डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमेशा खड़ा रहता है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ता कल्याण न्यास के गठन के लिए तैयार है।

इसके गठन से सभी वर्गों के अधिवक्ताओं का उत्थान होगा तथा उन्हें सभी के सहयोग से न्यास के माध्यम से आर्थिक सहयोग दिया जा सकेगा। सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार चौबे ने कहा कि अधिवक्ताओं के समग्र विकास तभी होगा जब हमें किसी आकस्मिक समय पर बार आर्थिक सहयोग करता है, तभी हम एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व सोनभद्र बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें सर्व सम्मति से पास हुआ कि दोनों संगठन अपना अलग-अलग अधिवक्ता कल्याण न्यास बनाएंगे। इसके लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ता विनोद कुमार चौबे व शारदा प्रसाद मौर्य को जिम्मेदारी दी गई। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की तरफ से यह जिम्मेदारी अधिवक्ता पवन कुमार सिंह व राजेश कुमार यादव को दी गई। यह लोग दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। इस मौके पर संयुक्त बैठक में प्रदीप कुमार मौर्य, सुरेश सिंह कुशवाहा, राम गुल्ली यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, विमल प्रसाद सिंह, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, कामता प्रसाद यादव, रमेश चंद्र सिंह, टीटू गुप्ता, शाहनवाज आलम खान, राजकुमार सिंह, अविनाश यादव आदि रहे। संचालन अधिवक्ता राजेश कुमार मौर्य ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।