समर कैम्प में कक्षा 5 और 6 के कमजोर छात्रों को शामिल किया जाएगा
-बीआरसीसी जलालगढ़ में शिक्षा सेवकों को समर कैम्प चलाने को लेकर दिया प्रशिक्षण जलालगढ़, एक संवाददाता। बीआरसीसी जलालगढ़ में शिक्षा सेवकों को समर कैम्प

जलालगढ़, एक संवाददाता। बीआरसीसी जलालगढ़ में शिक्षा सेवकों को समर कैम्प चलाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर ने दिया। शिक्षा सेवकों को समर कैंप के आयोजन व संचालन के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में समर कैम्प के उद्देश्य, गतिविधियों और बच्चों के लिए विशेष ध्यान देने योग्य बातों पर चर्चा की गई। समर कैंप में बच्चों की पढ़ाई में सुधार करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना और गुणात्मक विकास करना है। बच्चों के गणितीय कौशल में सुधार, रचनात्मक गतिविधियों में भागीदारी, खेल और अन्य मनोरंजक गतिविधि से किया जाएगा। शिक्षा सेवकों को बताया गया कि व्यक्तिगत रूप से बच्चों पर ध्यान देना, बच्चों की जरूरतों को समझना और उन्हें कैसे प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर समर कैंप चलाने को लेकर स्थान का चयन, समय सारणी का निर्धारण, बच्चों का चयन और स्वयंसेवकों की भूमिका पर भी प्रशिक्षण में प्रकाश डाला गया। मास्टर ट्रेनर ने समर कैम्प के माध्यम से बच्चों की बाधित पढ़ाई की भरपाई कैसे हो पाएगी, इसकी जानकारी विस्तार से दी। आज गुरुवार दिन के 12 बजे केआरपी अनिता देवी ने बताया कि समर कैम्प में कक्षा 5 और 6 के कमजोर छात्रों को ही शामिल किया जाएगा। समर कैम्प में गणितीय कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस समर कैंप को लगाने की जिम्मेदारी प्रथम संस्था को दी गई है। इस संस्था द्वारा जिले के ग्रामीण इलाकों में मैट्रिक पास या उससे ऊपर की कक्षा की पढ़ाई कर चुके छात्रों को भी स्वयंसेवक बनाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो समर कैंप में बच्चों पढ़ाएंगे। प्रत्येक समर कैंप में 12 से 15 छात्रों को पढ़ाने की योजना बनाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।