दूध टैंकरों में मिलावट करने का आरोपी गिरफ्तार
Sambhal News - पुलिस ने दूध में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी शुभम चौधरी, जो हापुड़ का निवासी है, दूध के टैंकर चालकों से मिलीभगत कर टैंकरों की सील खोलकर उसमें पानी मिलाता था। इस तरह की मिलावट से...

दूध की नामी कंपनियों के टैंकरों में चोरी-छिपे मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टैंकर चालकों से मिली भगत कर सील खोलकर दूध निकालता और उसमें पानी मिलाता था। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शुभम चौधरी है, जो न्यू शिवपुरी, हापुड़ का रहने वाला है। शुभम दूध के टैंकरों के चालकों से संपर्क कर उनके जरिए टैंकरों की सील खुलवाता था। दूध निकालने के बाद उसमें पानी मिलाकर दोबारा सील कर दी जाती थी, ताकि किसी को शक न हो। इस तरह की मिलावट से न केवल आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, बल्कि कंपनियों की छवि भी धूमिल हो रही थी।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।