Court Orders Removal of Illegal Encroachments at Tejsinghpur Village Pond अवैध कब्जा हटवाने को पहुंची राजस्व व पुलिस टीम, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCourt Orders Removal of Illegal Encroachments at Tejsinghpur Village Pond

अवैध कब्जा हटवाने को पहुंची राजस्व व पुलिस टीम

Bhadoni News - अवैध कब्जा हटवाने को पहुंची राजस्व व पुलिस टीम स्व व पुलिस टीम स्व व पुलिस टीम स्व व पुलिस टीम स्व व पुलिस टीम स्व व पुलिस टीम स्व व पुलिस टीम स्व व प

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 23 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
अवैध कब्जा हटवाने को पहुंची राजस्व व पुलिस टीम

सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के तेजसिंहपुर गांव में गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश पर तालाब तट की भूमि से अतिक्रमण हटवाने को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची। जेसीबी संग पहुंची टीम ने दो छप्पर को ढहाते हुए तीन दिन के अंदर स्वय: अतिक्रमण हटवाने को निर्देशित किया गया। तहसीलदार भदोही अजय कुमार हिदायत दिए कि तीन दिन के अंदर तालाब तट पर हुआ अवैध निर्माण नहीं हटा तो जेसीबी से ढहा दिया जाएगा। वहीं, जो लोग भूमिहीन मिले हैं, उन्हें शीघ्र ही पट्टा आवंटित कराने को निर्देशित किए। इस दौरान तहसीलदार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर संयुक्त टीम अवैध कब्जा हटवाने के लिए स्थल पर पहुंची।

बुल्डोजर संग आए टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाने की योजना थी। लेकिन लोगों ने स्वयं अवैध कब्जा हटाने की बात कही। इसपर तीन दिन का समय दिया गया कि निर्धारित तिथि में अतिक्रमण नहीं हटा तो जेसीबी से ढहा दिया जाएगा। तालाब का रकबा करीब साढ़े बारह बीघा है। कुछ लोगों द्वारा पूर्व में पट्टा भी करा लिया गया था। गांव निवासी इंद्रजीत द्वारा हाईकोर्ट में अपील पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की गई थी। कोर्ट के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम स्थल पर पहुंच थी। हल्का लेखपाल को निर्देश दिया गया कि जो लोग इनमें भूमिहीन मिलते हैं, उन्हें पट्टा आवंटित की जाए। जेसीबी से दो छप्पर को ढहा दिया गया। तीन दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटा तो गठित टीम द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाएगी। उधर, विभागीय टीम की सख्ती से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।