Devotee Undertakes Pilgrimage to Haridwar for Peace of Innocent Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack पहलगाम के शहीदों की याद में निकला भोले का भक्त, ब्रजघाट में हुआ अभिनंदन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDevotee Undertakes Pilgrimage to Haridwar for Peace of Innocent Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack

पहलगाम के शहीदों की याद में निकला भोले का भक्त, ब्रजघाट में हुआ अभिनंदन

Hapur News - सराहनीयका जलाभिषेक कर शहीदों की आत्मा शांति को करेगा प्रार्थना फोटो नंबर 208 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए बेगुनाह पर्यट

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 23 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम के शहीदों की याद में निकला भोले का भक्त, ब्रजघाट में हुआ अभिनंदन

गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए बेगुनाह पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए पदयात्रा करते हुए भोले का भक्त हरिद्वार को रवाना हुआ, जो गंगा जल लाकर भोले का रुद्राभिषेक करेगा। जनपद बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद के मोहल्ला लोधान में रहने वाला मोहित भोले पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष 28 पर्यटकों की आत्मा शांति और अपनी दिवंगत मां भागवती की याद में हरिद्वार के लिए रवाना हुआ है। जो नंदी कांवड़ नाम से तैयार की गई ठेली में 501 लीटर गंगा जल लेकर सैकड़ों मील लंबी पदयात्रा करता हुआ अपने गंतव्य स्थल पर वापस पहुंचेगा।

जहां अहार तीर्थ स्थल के प्रसिद्ध शिव मंदिर में भगवान महादेव का जलाभिषेक करेगा। ब्रजघाट तीर्थनगरी में पहुंचने पर गुरुवार की शाम को विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ मोहित भोले का बड़ी गर्मजोशी से अभिनंदन किया। मोहित भोले ने बताया कि वह अपनी दिवंगत मां के साथ ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा शांति को हरिद्वार से गंगा जल लाकर अहार मंदिर में भगवान भोले का जलाभिषेक करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।