अमेठी-प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Gauriganj News - जगदीशपुर के उद्यान पॉलिक्लिनिक में प्रसव के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण यह घटना हुई। महिला ने जुड़वा बच्चों...

जगदीशपुर। थाना क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी स्थित उद्यान पॉलिक्लिनिक में प्रसव के बाद एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। मृतका की पहचान महोना पश्चिम ग्रामसभा के पूरे गोसाई निवासी समुरुल निशा पत्नी महबूब आलम के रूप में हुई है। आरोप है उनको प्रसव पीड़ा होने पर उद्यान पॉलिक्लिनिक, कमरौली में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में दोपहर लगभग 3 बजे समुरुल ने स्वस्थ दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हुई है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह की लापरवाही से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।